टर्म्स एंड कंडीशन पेज इसलिए भी जरूरी है क्यूंकि बहुत से अधिकारिक साइट्स और प्रोग्राम्स होते है जो आपके ब्लॉग को चेक करते है. जैसे अगर आप अपने ब्लॉग के लिए ऐडसेंस के लिए अप्लाई करते है, तो गूगल ऐडसेंस पहले आपकी ब्लॉग को चेक करेगी, की आपके ब्लॉग में सभी जरूरी पेजेज है या नहीं. जिसमे से टर्म्स एंड कंडीशन पेज भी एक जरूरी पेज है. About Us पेज में आपको बस अपने ब्लॉग के बारे में डिटेल में बताना है. ब्लॉग किस टॉपिक पर है, ब्लॉग बनाने का क्या मकसद है, ब्लॉग के एडमिन के बारे में, आदि आपको लिखना है. इसके अलावा निचे लिंक पर क्लिक करके आप बाकी पेजेज कैसे बनाते है, के बारे में भी सीख सकते है.
4) Sitemap कैसे बनाये.
Terms and Conditions पेज कैसे बनाये ?
STEP - 1
1) सबसे पहले आपको TermsFeed.com की वेबसाइट पर जाना है.
2) अब आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा, उसे आपको फिल करना है.
3) General Information में Website पर सेलेक्ट करें.
4) अगर आपके ब्लॉग पर विसिटर्स अकाउंट बना सकते है तो Yes करें. वरना No पर tick करें.
5) अब Next Step पर क्लिक करें.
STEPS - 2
1) Business Information में आपको अपने ब्लॉग का URL डालना है.
2) उसके बाद अपने ब्लॉग का पूरा नाम लिखें.
3) Entity Information में I'm an Individual पर tick करें.
4) Country Information में अपने country और state डाले.
5) उसके बाद Next Step पर क्लिक करें.
STEPS - 3
1) अगर आप अपने ब्लॉग पर किसी प्रोडक्ट को सेल करते है तो Yes करें. वरना No पर क्लिक करें.
2) अगर कोई विजिटर abuse करता है. तो उसे आप टर्मिनेट कर सकते है. इसलिए Yes पर क्लिक करें.
3) Logo , Content, Tradmark आपका खुद का है तो Yes करें. लेकिन यहाँ पर आपको 12$ देने होंगे. अगर इन्वेस्ट नहीं करना चाहते है. तो No पर क्लिक करें.
4) अगर आप टर्म्स एंड कंडीशन कभी बदलते है तो अपने विजिटर को कितने दिन पहले सूचित करेंगे. 30 Days Notice पर क्लिक करें.
5) अगर Disclaimer और Limitation of Liability चाहते है तो Yes करें. वरना No पर tick करें.
6) और Next Steps पर क्लिक करें.
STEPS - 4
1) अब यहाँ पर अपना ईमेल I.D. डाले.
2) और Generate My Terms and Conditions पर क्लिक करें.
3) अब आपके ब्लॉग की Terms and Conditions ओपन हो जाएगी.
4) इसे आपको पूरा कॉपी कर लेना है.
STEPS - 5
1) अब आपको ब्लॉगर में लॉग इन करना है.
2) Dashboard पर जाएँ.
3) Pages पर जाएँ.
4) New Page पर क्लिक करें.
5) अब टाइटल में Terms and Conditions लिखें.
6) और कॉपी किये गए टर्म्स एंड कंडीशन को यहाँ पेस्ट कर दें.
7) आखरी में Publish पर क्लिक करें.
तो दोस्तों, इस तरह से आप अपने ब्लॉग में टर्म्स एंड कंडीशन पेज बना सकते है. मुझे उम्मीद है की आपको ये पोस्ट पसंद आई होगी, और मेरे बताये गए सभी स्टेप्स भी समझ में आ गए होंगे. अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताये. और इस पोस्ट को सभी के साथ शेयर जरूर करें , इसके अलावा टेक हिन्दी ज्ञान को FOLLOW करें , जिससे की आपको हमारे सभी नए पोस्ट की जानकारी लगातार मिलती रहे.
सम्बंधित पोस्ट :
Comments
Post a Comment