Skip to main content
Blogger Blog के Comment Box में Link कैसे Add करें | Blogger Best Tricks 2018
हेलो दोस्तों, ब्लॉगर के कमेंट बॉक्स में लिंक कैसे ऐड करें? यह सवाल लगभग सभी नए ब्लॉगर इंटरनेट पर हमेशा सर्च करते हैं। और इस सवाल का जवाब जानना सभी ब्लॉगर के लिए बहुत जरूरी है क्योंकि विजिटर्स अक्सर ऐसे सवाल करते हैं जिनके बारे में हम पहले से पोस्ट लिख चुके हैं। तो हम उस विजिटर के सवाल के जवाब में उस पोस्ट का लिंक दे सकते हैं। ऐसा करने से विजिटर उस पोस्ट को पड़ेगा।
इससे आपकी ट्रैफिक इनक्रीस होगी। और इससे ब्लॉगस को बहुत फायदा होता है क्योंकि साइड की ट्रैफिक इनक्रीस होती है और अच्छा खासा बैकलिंक भी मिल जाता है। इसलिए यह जानना बहुत ही ज्यादा जरूरी है कि ब्लॉक के कमेंट बॉक्स में लिंक कैसे डालते हैं या कैसे ऐड करते हैं। तो दोस्तों, मैं आप लोगों को आज इस पोस्ट में बताने वाला हूं कि ब्लॉगर ब्लॉग के कॉमेंट बॉक्स में लिंक कैसे ऐड करते हैं।
वैसे तो ब्लॉगर ब्लॉग के कमेंट बॉक्स में लिंक ऐड करना बहुत आसान है। मैं आपको स्टेप बाय स्टेप पूरा प्रोसेस बताऊंगा। आप मेरे बताए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से ब्लॉक के कमेंट बॉक्स में लिंक ऐड कर सकते है। लेकिन पहले मैं आपको ब्लॉक के कॉमेंट बॉक्स में लिंग ऐड करने के कुछ फायदे बता देता हूं। उसके बाद हम इसका पूरा प्रोसेस स्टेप बाय स्टेप सीखेंगे।
Blog के Comment Box में Link ऐड करने के फायदे
1) ब्लॉग की ट्रैफिक इनक्रीस होती है।
3) Alexa Ranking Improve होता है।
Blogger Blog के Comment Box में Link कैसे Add करें।
1) सबसे पहले आपको नीचे दिए गए कोड को कॉपी (Copy) करना है।
<a href='techhindigyan.com'>Add Your Text</a>
Comments
Post a Comment