Blog की Template Download करने के लिए Top 10 Websites

हेलो दोस्तों, अगर आप एक ब्लॉगर है तो आपके ब्लॉग के लिए एक गुड लुकिंग, SEO Responsive, AdSense Ready Templates चाहिए होगा। ब्लॉग की ट्रैफिक बढ़ने के लिए एक अच्छे टेम्पलेट का होना बहुत जरूरी है। आपको बता दें, कि आपके ब्लॉग का लुक जितना अच्छा होगा , उतने ज्यादा विसिटर्स आपके ब्लॉग पर आना पसंद करेंगे। इसलिए आज मैं आपको Top 10 ऐसे वेबसाइट के बारे में बताऊंगा, जहाँ से आप अपने ब्लॉग के लिए एक अच्छा सा टेम्पलेट डाउनलोड कर सकते है। 


Blog की Template Download करने के लिए Top 10 Websites

जैसे दोस्तों, हम अपने आपको को अच्छे दिखने के लिए अच्छे अच्छे कपडे पहेंते है, ठीक वैसे ही हमें अपने ब्लॉग को भी अच्छा दिखने के लिए एक अच्छे टेम्पलेट की जरूरत होती है। ब्लॉग पर कस्टम टेम्पलेट लगाने से ट्रैफिक बढती है। और ब्लॉग professional भी लगता है। इससे ज्यादा विसिटर्स attract होते है। आज मैं आपको टॉप बेस्ट 10 वेबसाइट के बारे में बताऊंगा जो ब्लॉग की templates देती है। आप यहाँ से Blogger और Wordpress दोनों ही प्लेटफार्म के लिए टेम्पलेट डाउनलोड कर सकते है। 




Blog की Templates Download करने के लिए Top 10 Websites



1) Gooyaabi Templates


मेरी नज़र में Gooyaabi Template Top 10 की लिस्ट में 1st नंबर पर है। ये एक बहुत ही पोपुलर और बेस्ट वेबसाइट है, ब्लॉग की टेम्पलेट के लिए। यहाँ पर आपको सभी templates, SEO Ready, AdSense Ready, Clean, Simple, Responsive, Etc. features के साथ मिलेंगी। यहाँ पर आपको Free Templates और Premium Templates, दोनों ही मिलेंगी। ये बहुत ही अच्छी वेबसाइट है templates डाउनलोड करने के लिए। 




2) Sora Templates


ये भी गूयाबी टेम्पलेट की तरह ही पोपुलर और अच्छी वेबसाइट है टेम्पलेट डाउनलोड करने के लिए। Sora Template में आपको सभी टेम्पलेट फ्री मिलेंगी। आप चाहे तो उन्हें Buy भी कर सकते है। यहाँ पर आपको सभी themes मोबाइल responsive मिलेंगी। बहुत सी स्टाइलिश templates , इसमें available है। इसमें Simple और Stylish , दोनों तरह की templates मिल जाएँगी। 





3) Theme Forest 


ये वेबसाइट अपने नाम से बिलकुल मैच करता है। जैसे जंगल में हर तरह के पेड़ और जानवर मिलते है। ठीक वैसे ही Theme Forest में हर तरह के Templates मिल जाते है। इस वेबसाइट में Blogger, Wordpress, Ghost, Site Templates, Portfolio, Etc. के लिए टेम्पलेट available है। अगर आप थोडा इन्वेस्ट कर सकते है तो आपके लिए ये वेबसाइट बेस्ट रहेगा। क्यूंकि इस वेबसाइट में अच्छे टेम्पलेट , कम कीमत में मिलते है। 






4) BTemplates


ये एक फ्री थीम प्रोवाइडर वेबसाइट है। इसमें सभी थीम फ्री में मिलेंगी। BTemplate में आपको सभी Templates सिंपल और क्लीन वाले मिलेंगे। सिंपल थीम्स से ये वेबसाइट पूरी तरह से भरी हुयी है। इसके अलावा आप खुद चेक कर सकते है , बस आपको इस वेबसाइट पर विजिट करना है। अगर आपको अपने ब्लॉग के लिए बिलकुल सिंपल और क्लीन टेम्पलेट चाहिए तो आप इसमें देख सकते है। 




5) Best Blogger Templates


बेस्ट ब्लॉगर टेम्पलेट में आपको सभी टेम्पलेट फुल रेस्पोंसिव और फ़ास्ट लोडिंग मिलेंगी। टेम्पलेट का फ़ास्ट लोडिंग होना बहुत जरूरी है, क्यूंकि स्लो लोडिंग होने से विसिटर्स आपके साईट पर आना पसंद नहीं करेंगे। इसलिए एसी टेम्पलेट चुने जो जल्दी लोड हो जाये। तो आप इस वेबसाइट पर जा कर देख सकते है। 




6) New Blogger Templates


न्यू ब्लॉगर टेम्पलेट एक अच्छी वेबसाइट है, टेम्पलेट के लिए। इसमें आपको नए पुराने सभी टेम्पलेट मिल जाएँगी। इसके अलावा सभी templates, SEO Ready, AdSense Ready, Clean, Simple, Responsive, Etc. features के साथ होंगी। 






7) Spicy Trick


इस वेबसाइट में आपको आपके टॉपिक के अनुसार टेम्पलेट मिल जाएँगी। अगर आपकी साईट Tech से related है तो आपको इसमें Tech की templates मिल जाएँगी। जो आपके साईट को और ज्यादा attractive बनाएगी। इस वेबसाइट में Tech, Magazine, Fashion, Car, Blog, Portfolio, E Commerce, Etc. के लिए बेटर templates अपलोड की जाती है। 




8) Fresh Design Web


ये भी एक बहुत अच्छी टेम्पलेट है। इसमें ब्लॉगर और वर्डप्रेस दोनों के लिए टेम्पलेट available है। साथ ही और भी प्लेटफार्म के लिए टेम्पलेट मिलती है। इसमें आपको बिलकुल फ्रेश डिजाईन वाली टेम्पलेट मिलती है। अगर आप अपने ब्लॉग का लुक वेबसाइट की तरह बनाना चाहते है, तो इस साईट पर जरूर विजित करें। 




9) My Blogger Themes


माय ब्लॉगर थीम्स में आपको RTL और LTR सपोर्ट थीम्स मिलती है। इसके अलावा इसमें 1, 2, 3, 4 साइडबार सपोर्ट templates available है। आप एक बार खुद इनकी वेबसाइट पर विजित करके चेक करें। यहाँ से आप अपने ब्लॉग के लिए एक गुड लुकिंग टेम्पलेट सर्च कर सकते है। 




10) Design Scrazed


अगर आप स्टाइलिश और अच्छे डिजाईन वाले टेम्पलेट चाहते है। तो आप डिजाईन स्क्रेज़द पर जा कर देख सकते है। इसका काम बिलकुल इसके नाम से मैच करता है। इसमें आपको well design वाली themes मिलती है। इनकी templates से आप अपने ब्लॉग को अच्छा लुक दे सकते है। 




तो दोस्तों, ये थी टॉप 10 वेबसाइट जहाँ से आप अपने ब्लॉग या साईट के लिए टेम्पलेट डाउनलोड कर सकते है। उम्मीद करता हूँ आपको ये पोस्ट पसंद आई होगी। पसंद आई हो तो प्लीज इस पोस्ट को सोशल मीडिया में जरूर Share करें। अगर आपका कोई सवाल है, तो आप हमें Comment करके पूछ सकते है। इसके अलावा THG को Follow करके सभी नए पोस्ट / आर्टिकल की Notifications लगातार प्राप्त कर सकते है। 




Thanks    /    धन्यवाद
☺☺☺☺☺☺☺☺☺




सम्बंधित पोस्ट :

Comments