Skip to main content
India में Best Payment Apps कौन से है | 24X7 Payments Send और Receive करने के लिए
हेलो दोस्तों, Demonetization के बाद भारत में Cash की काफी समस्या आई है। जिसको मद्देनजर रखते हुए , इस समस्या को दूर करने के लिए, सरकार और कई कम्पनीज ने कदम उठाये है। भारत को Digital India बनाने के होर में बहुत सी कम्पनीज ने Payments Apps Launch की है। लेकिन आज के समय में बहुत सारे Payments App होने के कारण लोग Confuse है। कि वो कौन सा App इस्तेमाल करें। और कौनसा ना करें। कौनसा App सही है, और कौनसा नहीं। इसलिए आज THG आपको इस पोस्ट में Top 4 Best Payments Apps के बारे में बताने जा रही है।
कौनसा एप्प सही है, कौनसा सही नहीं है। कौनसा Genuine है, कौनसा Fraud ? कौनसे एप्प में फायदा है कौनसे में नहीं ? इसी तरह के और भी बहुत सारे सवाल हैं, जिसमे लोग उलझ कर रह जाते है। और ये Decide नहीं कर पाते कि Exactly हमें कौनसा एप्प यूज़ करना चाहिए। तो अगर आप भी उन्ही लोगों में से एक है, तो इस पोस्ट को पूरा पढने के बाद आप उनके लिस्ट से हट जाओगे। क्यूंकि THG आपको इस पोस्ट में बेस्ट पेमेंट एप्प के बारे में बता रही है।
किसी भी पेमेंट एप्प को डाउनलोड / इनस्टॉल करने से पहले ये सुनिश्चित करलें, की निचे बताये गए सभी features उस एप्प में है या नहीं। क्यूंकि एक Genuine और Trusted Payment एप्प में ये सभी Global Features होते है। तो चलिए जान लेते है कि वो कौन से ग्लोबल फीचर है :
1) Accepted in all Places :- आप एसी App चुने जो सभी जगहों पर Accepted हों। daily हम अलग अलग जगहों से shopping करते है, तो ये जरूरी है की आप जिस payment एप्प को यूज़ कर रहे है वो हर जगह पर accepted हो। फिर चाहे वो Online shopping हो या Offline. जिससे आपको Payment करने में आसानी हो।
2) Have Basic Task :- आप एसी एप्प चुने जिसमे Basic Task हो। Basic Task का मालाब है कि आप उस एप्प के जरिये मोबाइल रिचार्ज , इलेक्ट्रिसिटी बिल , टेलीफोन बिल , DTH रिचार्ज कर पायें। और Balance Transfer to Bank Account की सुविधा भी होनी चाहिए।
3) Payment Process Done Instantly :- आप एसी कोई एप्प यूज़ मत करें जिसमे payment प्रोसेस complete होने में वक़्त लगता हो। मतलब ये कि आप किसी को पैसे Send कर रहे है, और दुसरे इन्सान के पास वो पैसा 5 - 6 घंटे बाद पहुच रहा है। मेरे कहने का मतलब आप समझ गए होंगे। आप एसा payment एप्प यूज़ करें जिसमे Payment send करते ही, तुरंत दुसरे व्यक्ति के पास पहुच जाये।
4) Balance Transfer to Bank Account :- किसी भी पेमेंट एप्प में ये फीचर होना बहुत जरूरी है। मान लीजिये कि आपने कोई transaction किया, और उससे आपको Cashback मिला। अब आप कुछ और Buy करना नहीं चाहते, तो क्या Cashback को उहीं बेकार जाने दें ? इसलिए आप एसा payment एप्प चुने जिसमे Wallet Balance को अपने Bank Account में Transfer करने की फीचर हों।
Best Payment App in India
ऊपर बताये गए सभी फीचर को ध्यान में रखते हुए, और अपने Personal Experience के हिसाब से, मैंने Top 4 Best Payment Apps को निचे Mention किया है। जिसे आप India में रहते हुए, 24X7 Transaction आसानी से कर सकते है। एप्प के बारे में अच्छे से Describe किया गया है। पोस्ट को पूरा अच्छे से पढने के बाद आप समझ जायेंगे। और ये आसानी से Decide कर पाएंगे, कि आपको कौनसा एप्प यूज़ करना चाहिए।
1) Google Pay [Google Tez]
नाम से आप जान गए होंगे कि ये Google का Product है। तो आप इसकी Security भी समझ सकते है, कितनी अच्छी होगी। गूगल ने इस एप्प को खास करके India के लिए ही बनाया है। पहले इस आप का नाम Google Tez था। लेकिन अब गूगल ने इस एप्प का नाम बदल कर Google Pay कर दिया है। ये एक बहुत ही अच्छा Payment App है। इसे मैंने अपने Top 4 लिस्ट में से First Position दी है। क्यूंकि ये मेरे नज़र में बेस्ट है। और इसकी कुछ Unique Features भी है। जिसकी वजह से ये बेस्ट एप्प है।
Google Pay की कुछ खास Features के बारे में आपको बता देता हूँ। :- सबसे पहला और बेस्ट फीचर है इसमें हर Transaction पर Rewards मिलता है। चाहे आप मोबाइल रिचार्ज करें, बिल पे करें, या payment send करें। आपके हर Transaction में गूगल आपको Rewards देता है। उसके बाद इसकी दूसरी खास फीचर है, कि इसमें कोई Wallet System नहीं है। मतलब ये कि, इसमें आप जो भी Transaction करेंगे वो आपके सीधे बैंक अकाउंट से होगा। और Rewards भी सीधे आपके बैंक अकाउंट में जायेंगे।
इसके अलावा इसमें Google की Full Security Feature दिया गया है। इसमें आप Direct Bank to Bank Money Transfer कर सकते है। इसमें आपको UPI Based payment फीचर भी मिल जाता है। और गूगल पे से ऑनलाइन पैसे में Earn कर सकते है। इसमें Referer Program फीचर है, जिससे आप पैसे earn कर सकते है। इसके अलावा Google Pay के बारे में Details में जानने के लिए इस लिन्क पर क्लिक करें। : Google Pay क्या है ? कैसे इस्तेमाल करें ? इससे पैसे कैसे कमाए ?
2) Paytm
Paytm का नाम लगभग सभी ने सुना होगा। ये एक Indian E - Commerce Payment Company है। जो कि विजय शेखर शर्मा जी के द्वारा 2010 में बनाया गया था। कुछ समय पहले ये अफवाह उड़ी थी कि Paytm एक Chinese कंपनी है। पर ये पूरी तरह से गलत है। Paytm एक Indian कंपनी है और इसकी Head Office Noida में है। Demonetization के बाद Paytm काफी उभर के आई है और उसके बाद से बहुत ज्यादा पोपुलर भी हुई है।
Paytm एक बहुत ही अच्छी Payment App है। और ये एक Trusted App है। इसमें वो सभी features मौजूद है जो एक Payment एप्प में होनी चाहिए। इस एप्प के जरिये आप 24X7 में कभी भी कहीं भी Instantly पैसे भेज सकते है। और मंगवा सकते है। इसके अलावा UPI Based payment भी इसमें किया जा सकता है। इसके अलावा इसमें आप मोबाइल रिचार्ज, बिल पे से लेकर ऑनलाइन shopping भी कर सकते है।
आज के समय में Paytm भारत की सबसे पोपुलर Payment एप्प बन गया है। इसमें आप ऑनलाइन से सम्बंधित सभी Transaction कर सकते है। इसमें आपको कुछ Extra Ordinary Features मिलते है, जो हर किसी payment एप्प में नहीं मिलती है। जैसे : इसमें आप Flight , Hotels, Movie, Event, Bus और Railway Tickets बुक कर सकते है। Paytm एप्प डाउनलोड करने के लिए निचे लिन्क पर क्लिक करें।
3) BHIM App
BHIM एप्प NPCI द्वारा बनायीं गयी है। NPCI का फुल फॉर्म है National Payments Corporation of India. यानी कि इस एप्प को Government के द्वारा Launch किया गया है। BHIM एप्प भारत की पहली UPI Based Payment एप्प थी। ये भारत की पहली एसी एप्प थी जिसकी मदद से कोई भी कभी भी कहीं से भी UPI की हेल्प से Direct Bank to Bank Transaction कर सकते थे।
BHIM एप्प का Interface बहुत ही simple है। लेकिन इस एप्प को भारत सरकार द्वारा बनायीं गयी है, इसलिए ये बहुत जायदा Secure भी है। अगर आपका बैंक UPI Based Payment Support करता है तो मैं आपको यहीं recommend करूँगा कि आप BHIM एप्प ही यूज़ करें। भीम आप डाउनलोड करने के लिए निचे लिन्क पर क्लिक करें।
4) Phone Pe
PhonePe भी एक अच्छी payment एप्प है। ये भी एक Indian कंपनी है और Flipkart की Parent कंपनी है। ये एप्प भी Paytm की तरह ही अच्छी और powerfull है। आमतौर पर इस एप्प को कर वो इन्सान इस्तेमाल करना चाहेगा जो अक्सर Flipkart पर shopping करते है। क्यूंकि Flipkart , Phone Pe की Parent कंपनी है, इसलिए इसमें लगातार Discounts और CashBack Offers मिलते रहते है।
Phone Pe एप्प की Interface बिलकुल Simple और Clean है। इसमें भी आपको UPI Based Payment Feature मिलता है। जिसकी हेल्प से आप कभी भी , किसी को भी Instantly Payment Send कर सकते है। और Receive भी कर सकते है। इसके अलावा इसमें आप Gift Card Create कर सकते है। और उसके बाद आप किसी को भी as a Gift Amount भेज सकते है। Phone Pe एप्प डाउनलोड करने के लिए निचे लिन्क पर क्लिक करें।
तो दोस्तों, ये थी Top 4 बेस्ट पेमेंट एप्प , जिसकी मदद से आप 24X7 Instantly Transaction कर सकते है। इनमे से आप कोई भी एप्प यूज़ कर सकते है, अगर आपका कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते है। उम्मीद करता हूँ की आपको ये पोस्ट पसंद आई होगी। पोस्ट पसंद आई हो तो प्लीज इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। इसके अलावा THG को Follow करने सभी नए पोस्ट की जानकारी लगातार प्राप्त कर सकते है।
Thanks / धन्यवाद
सम्बंधित पोस्ट :
Comments
Post a Comment