India Me Verified PayPal Account Kaise Banaye - TechHindiGyan


PayPal Account कैसे बनाये ? PayPal Account में Bank Account, Pan Card, Debit Card, Credit Card, Mobile Number कैसे Verify करे ? अगर आप भी इन सभी सवाल के जवाब चाहते है, तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है। इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा की PayPal Account कैसे बनाते हैं। और इसमें सभी कुछ कैसे वेरीफाई करते हैं। इसके अलावा मैं आपको बताऊंगा कि PayPal के क्या Benefits होते हैं। और हमें PayPal क्यूँ इस्तेमाल करना चाहिए। अब आप India में भी PayPal यूज़ कर पाएंगे। 

Verified PayPal Account Kaise Banaye / Debit Card , Credit Card Aur Bank Account Kaise Link Kare

अगर आप Internet पर ऑनलाइन पैसे कमाते हैं तो आप पैसे Pay या Receive करने के लिए कोई Mode की आवशकता होती हैं। वैसे तो लोग Net Banking, Debit Card और Credit Card का यूज़ कर लेते हैं। पर कई जगहों पर इनका विकल्प नहीं होती हैं। वहाँ पर हमें PayPal या Google Wallet, जैसे Mode की जरूरत पढ़ती हैं। आपको बता दें, कि PayPal बहुत ही पुरानी और भरोसेमंद Payment Company हैं। 




PayPal क्या हैं ?

PayPal एक American Payments Company हैं जो Online Payments System को Worldwide Operate करती हैं। PayPal के जरिये आप Worldwide Payments Send कर सकते हैं और Receive कर सकते हैं वो भी बिना किसी Extra Charges के। इसकी सर्विसेज बहुत fast हैं, Payment Process Instantly work करता हैं। PayPal December 1998 को California, United States में Established हुई हैं। इस हिसाब से ये काफी पुरानी कंपनी हुई, और ये एक भरोसेमंद कंपनी भी साबित हुई है। आज के समय में PayPal के 20 Million से भी ज्यादा users हैं। 


अगर आपका work International based हैं, यानी कि आपका payment विदेशो से आता हैं, तो आपको PayPal की जरूरत पड़ेगी। इसके अलावा अगर आप Online Work करके पैसे कमाते हैं जैसे - Blogging, YouTube, Fiverr, Affiliate Marketing, Freelancing, Etc. तो आपका PayPal Account होना बहुत ज्यादा आवश्यक हैं। 




PayPal Account क्यूँ जरूरी हैं ? और इसके क्या Benefits हैं ?

1) आप Debit या Credit Card की Details दिए बिना ही Payments कर सकते हैं। इससे आपका Debit और Credit Card Secure रहेगा। 

2) अगर आपके पास Credit Card नहीं हैं तो आप PayPal में Debit Card Add करके भी Payments कर सकते हैं। बहुत से Bloggers के पास Credit Card नहीं होते हैं। 

3) आप दुसरे Countries से Online Payments Send या Receive कर सकते हैं। 

4) इसमें Instantly Payments Process होता हैं। मतलब ये कि Payment send होने के बाद आप तुरंत ही Receive कर सकते हैं। 

5) Transaction करते समय इसमें कोई भी Extra Charges नहीं पढ़ते हैं। 

6) इसमें आप अपने Clients को Invoice भेज सकते हैं। 


PayPal Account कैसे बनाये ?

PayPal Account बनाने के लिए आपको सबसे पहले [PayPal.com] पर जाना होगा। उसके बाद Sign Up पर Click करना है। Sign Up पर क्लिक करने पर Next Page Open होगी। जिसमे आपको 3 विकल्प मिलेंगी [For Shoppers , For Business , For Freelancers]. अगर आप एक Businessman है या आपकी कोई Company हैं तो आप For Business select करेंगे। अगर आप Online Services Provide करते हैं, जिसके बदले में आप ऑनलाइन पैसे प्राप्त करना चाहते हैं। तो आप For Freelancers को सेलेक्ट करेंगे। इसके अलावा अगर आप एक Blogger , YouTuber , या Individual Person हैं तो For Shoppers को Select करेंगे। और उसके बाद Next पर क्लिक करें। 

Choose Your Account Type on PayPal



1) Next पर क्लिक करने के बाद आपके सामने नयी पेज ओपन होगी जिसमे आपको अपनी डिटेल्स भरनी हैं। 

2) यहाँ पर आपको अपनी Country, Email I.D., और Password Enter करनी हैं। और उसके बाद Continue पर क्लिक कर दीजिये। 

Sign Up for free Individual PayPal Account

3) अब आपके सामने Personal Details Form Open होगा, जिसमे आपको अपना पूरा नाम, DOB, पूरा पता, मोबाइल नंबर, इत्यादि भरनी हैं। उसके बाद "Terms & Conditions" को Tick [✔️] करें। और फिर "Agree And Create Account" पर क्लिक कर दें।

Fill Your Personal Details on PayPal

4) "Agree And Create Account" पर क्लिक करने के बाद जो पेज ओपन होगी, उसमे आपको अपने Debit या Credit Card की Details Fill करनी होगी। आप चाहे तो "I'll Link My Card Later" पर क्लिक करके अपने कार्ड को बाद में भी Link कर सकते हैं।

Add Your Debit And Credit Card With PayPal

5) अब दोस्तों, आपका PayPal Account Successfully Create हो चुका हैं। आप जैसे ही "Link Card" या "I'll link my card later" पर क्लिक करते हैं। उसके बाद आपके सामने Dashboard ओपन हो जाएगी। 


--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------



PayPal Account में Bank Account / Credit Card / Debit Card Link कैसे करें 

अब आपको अपने PayPal अकाउंट को Activate करना है। जिसके लिए आपको अपने Bank Account को PayPal के साथ Link करना होगा। जब आप Bank अकाउंट को अपने PayPal अकाउंट के साथ ऐड कर देंगे, तो उसके बाद PayPal, Verification के लिए आपके बैंक अकाउंट में दो बहुत ही छोटे छोटे Transaction करेगा। दोनों Transaction के Amount देखने के बाद, आपको PayPal में Amount Verify कराना होगा। एक बार दोनों अमाउंट वेरीफाई हो जाने के बाद आपका PayPal अकाउंट Active हो जायेगा। तो चलिए सीख लेते है, कैसे हमें Verify कराना हैं। 


1) Dashboard में आने के बाद Notification पर क्लिक करें। 

2) अब Notification पर जो Message आ रही है, उस पर क्लिक करें। 

3) अब आपके सामने एक नयी पेज Open होगा। जिसमे आपको "Personal Information" , "Pan Number" , "Bank Details" , Etc. भरनी हैं। 

Add Your Bank Account With Your PayPal Account

4) अब "Personal Information" Fill करने के बाद, "Add Bank" पर क्लिक करें। और Next बटन पर क्लिक करें। 

5) अब जो पेज ओपन होगी, यहाँ से आप Bank अकाउंट , क्रेडिट और डेबिट card लिन्क या ऐड कर सकते हैं। 

link your bank account with PayPal

6) बैंक अकाउंट ऐड करने के लिए, "Link a bank account" पर क्लिक करें। और डेबिट या क्रेडिट कार्ड ऐड करने के लिए "Link a Card" पर क्लिक करें। 

7) अब अगले पेज में अपने Bank Account Details भरे। जैसे :- Bank Name, Account Number, IFS Code, Bank Holders Name, Etc.

8) बैंक ऐड हो जाने के बाद, PayPal आपके बैंक अकाउंट में 24 से 48 में घंटे में 2 transaction करेगा। ये दोनों transaction के amount आपको अपने paypal अकाउंट में डाल कर वेरीफाई करना होगा। 

9) Verify होने के बाद, आपका PayPal अकाउंट active हो जायेगा। और आप किसी को भी payment send या receive कर सकते हैं। 


Conclusion :

तो दोस्तों, ये थी PayPal के बारे में सारी जानकारी। PayPal से जुड़ी कोई जानकारी अगर हमसे छूट गयी हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताये, हम अगले अपडेट में यूज़ जरू ऐड करेंगे। उम्मीद करता हूँ की आपको पोस्ट पसंद आई होगी। और मेरे बताये गए सभी बाते आपको समझ में भी आ गयी होंगी। अगर आपके मन में अभी भी कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते है। पोस्ट पसंद आई हो तो प्लीज इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ सोशल मीडिया में जरूर शेयर करें। इसके अलावा THG को Follow करके सभी नए पोस्ट की जानकारी लगातार प्राप्त कर सकते  है। 


 Thanks / धन्यवाद 


 सम्बंधित पोस्ट :


Comments