हेल्लो दोस्तों, सभी Bloggers को Guest Post के बारे में पता होनी चाहिए। अगर आप एक ब्लॉगर है, तो आपको ज्ञान होनी चाहिए कि गेस्ट पोस्ट क्या है? गेस्ट पोस्ट के क्या - क्या फायदे है? गेस्ट पोस्टिंग कहा करनी चाहिए? गेस्ट पोस्ट क्यूँ करनी चाहिए? इत्यादि।
लेकिन नए ब्लॉगर को इसकी पूरी जानकारी नहीं होती हैं। और वो कहीं ना कहीं गलती कर देते हैं। इसलिए आज हम इस पोस्ट में आपको गेस्ट पोस्ट के बारे में हर वो जानकारी देंगे जो आपके लिए बहुत ज्यादा जरूरी है।
गेस्ट पोस्ट से सम्बंधित सभी प्रकार के सवालों के जवाब आपको इस पोस्ट में मिल जायेंगे। आजकल नए ब्लोग्गर्स अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक पाने के लिए नए नए हथकंडे अपनाते हैं। और बहुत से ब्लॉगर गेस्ट पोस्टिंग करना पसंद नहीं करते हैं।
वो सोचते हैं, हम अपना कन्टेन्ट (Content) दुसरो को क्यों दें। पर उन्हें नहीं पता कि गेस्ट पोस्टिंग से कितने फायदे हैं। ट्रैफिक बढाने और पोपुलर ब्लोग्गर्स से अच्छे रिश्ते बनाने का एक बहुत ही बढ़िया साधन हैं। तो चलिए गेस्ट पोस्टिंग के बारे में विस्तार से जानते हैं।
What is Guest Post (गेस्ट पोस्ट क्या हैं?)
Guest Post को Guest Blogging भी कहते हैं। जैसा की इसके नाम से ही पता चल रहा है कि Guest का मतलब होता है किसी दुसरे के घर पर विजिट करना। ठीक वैसे ही गेस्ट पोस्ट का मतलब हैं किसी दुसरे के ब्लॉग या वेबसाइट पर पोस्ट लिखना।
आपको बता दें गेस्ट पोस्ट ट्रैफिक बढाने का अबतक का सबसे बेस्ट और बेहतर तरीका हैं। गेस्ट पोस्ट या गेस्ट ब्लॉग्गिंग आपके ब्लॉग और वेबसाइट को एक अच्छी सर्च इंजन रैंकिंग (Search Engine Ranking) देता हैं। इससे आपको और आपके ब्लॉग को काफी ज्यादा फायदा होता हैं।
गेस्ट पोस्ट करके आप दुसरे पोपुलर ब्लॉगर और दुसरे लोगों के नजरों में अपनी एक अलग और अच्छी पहचान बना सकते हैं जिससे आपके ब्लॉग पर इसका पूरा फायदा धीरे धीरे दिखने लगता हैं। आप चाहे तो TechHindiGyan पर गेस्ट पोस्ट कर सकते हैं।
Why Do Guest Posting / Guest Blogging (गेस्ट पोस्ट क्यों किया जाता हैं?)
बहुत से ब्लॉगर के मन में ये सवाल होगा की गेस्ट पोस्ट क्यों किया जाता हैं? क्या हम भी गेस्ट पोस्ट कर सकते हैं? तो मैं आपको बता दूँ कि कोई ऐसा ब्लॉग या वेबसाइट जो अभी नयी हैं, अभी गूगल में रैंक नहीं कि हैं, या उसमे बहुत ही कम ट्रैफिक आती हैं। तो इस स्थिति में गेस्ट पोस्ट कि जाती हैं। गूगल भी गेस्ट पोस्ट को value देता हैं।
अगर आपकी ब्लॉग नयी हैं, या उसमे ट्रैफिक बहुत कम आती हैं, तो आप गेस्ट पोस्ट कर सकते हैं। गेस्ट पोस्ट SEO के लिए बहुत अच्छा हैं। इससे आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आने लगेंगे और सर्च इंजन में भी आपकी ब्लॉग रैंक करने लगेगी। गेस्ट पोस्ट कोई भी कर सकता हैं, फिर चाहे उसका ब्लॉग नई हो या पुरानी। आप चाहे तो TechHindiGyan पर भी गेस्ट पोस्ट कर सकते हैं।
Why is Guest Post Important (गेस्ट पोस्टिंग क्यों जरूरी हैं?)
बहुत से ब्लॉगर ये सोचते हैं, कि हम अपना कीमती समय दुसरे के ब्लॉग पर पोस्ट लिखने में क्यों व्यर्थ करें। और क्यों अपना कन्टेन्ट (Content) दूसरों को दें। लेकिन उन्हें गेस्ट ब्लॉग्गिंग के फायदे के बारे में नहीं पता होता हैं। इसके महत्व के बारे में नहीं पता होता हैं।
उन्हें ये नहीं पता कि गेस्ट ब्लॉग्गिंग करने से उनके ब्लॉग कि SEO (Search Engine Optimization) अच्छी होती हैं। उनके ब्लॉग कि ट्रैफिक increase होगी और नए लोगों तक आपका ब्लॉग पहुचेगा जिससे आपका ब्लॉग धीरे धीरे पोपुलर होने लगेगा।
ये कैसे होगा ? जब आप गेस्ट पोस्ट करते हैं, तो साथ में अपने ब्लॉग का URL यानी Link जरूर डालते हैं। और पोस्ट के फर्स्ट और लास्ट पैराग्राफ (Paragraph) में थोडा अपने ब्लॉग के बारे में Intro जरूर देते हैं।
जिससे आपके ब्लॉग को एक high quality backlink मिल जाता हैं। और फिर आप जिस ब्लॉग पर गेस्ट पोस्ट करते हैं, उस ब्लॉग के विसिटर्स आपके ब्लॉग पर आने लग जाते हैं। तो इस प्रकार गेस्ट पोस्ट करना जरूरी होता हैं।
Benefits of Guest Post (गेस्ट पोस्ट के फायदे)
गेस्ट पोस्ट के बहुत से फायदे हैं। गेस्ट पोस्ट करने से आपके ब्लॉग को एक high quality backlink मिल जाती हैं, जिससे आपका ब्लॉग गूगल और दुसरे सर्च इंजन में रैंक करते हैं। साथ ही साथ आपकी Alexa Ranking भी अच्छी होती हैं। इसके अलावा और भी बहुत से फायदे है गेस्ट पोस्ट के, जो निचे एक एक करके पॉइंट्स में बताये गए हैं। :-
1) Get High Quality Backlink (हाई क्वालिटी बेकलिंक मिल जाती हैं)
सबसे पहले जानते हैं Backlink क्या होते हैं। हमारे ब्लॉग या वेबसाइट का लिन्क (URL) किसी दुसरे के ब्लॉग पढ़ चला जाये, और उस लिन्क के जरिये हमें ट्रैफिक मिले तो उसे Backlink कहते हैं। Backlink बनाने के बहुत से तरीके है, पर सबसे अच्छा तरीका हैं गेस्ट पोस्ट। इससे हमें एक High Quality Backlink मिलता हैं।
2) Increasing Traffic (ट्रैफिक बढ़ना)
गेस्ट पोस्टिंग से आपके ब्लॉग कि ट्रैफिक बढती हैं। अगर आप सोच रहे हैं, कि दुसरे के ब्लॉग पर पोस्ट लिखने से हमारे ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे बढ़ेगी, तो मैं इसका भी जवाब दे देता हूँ। जब आप किसी दुसरे के ब्लॉग पर पोस्ट लिखते हैं, तो उसमे आप अपने पोस्ट का लिन्क (URL) भी जरूर डालते हैं।
और अपने ब्लॉग के बारे में Short में बताते भी है, और साथ ही ये भी लिखते हैं, कि ये पोस्ट इनके द्वारा गेस्ट पोस्ट किया गया हैं। जिसके कारण बहुत से viewer उस लिन्क के जरिये आपके ब्लॉग पर जाते हैं। जिससे आपके ब्लॉग कि ट्रैफिक आटोमेटिक बढ़ने लगती हैं।
3) Blog Branding
जब आप किसी दुसरे के ब्लॉग पर गेस्ट पोस्ट करते हैं, तो इससे आपके ब्लॉग कि ट्रैफिक तो बढती ही हैं, साथ में आपके ब्लॉग कि Branding भी अच्छी होती हैं। मतलब ये कि, जो गेस्ट पोस्ट आपने किसी दुसरे के ब्लॉग पर कि हैं।
भले ही, सभी viewers लिन्क कि मदद से आपके ब्लॉग पर ना जाते हो, तो भी आपके ब्लॉग का नाम और लिन्क तो देखते हैं। इससे आपके ब्लॉग कि फ्री में Advertisement होती हैं। जिसके कारण आपके ब्लॉग कि ब्रांडिंग भी अच्छी होती हैं और बढ़ जाती हैं।
4) Improve Writing Skill (राइटिंग स्किल में सुधार होना)
जब आप किसी दुसरे के ब्लॉग पर गेस्ट पोस्ट लिखते हैं, तो उस ब्लॉग के Owner पहले आपके द्वारा लिखे गए पोस्ट का Review करेंगे। Review के बाद आपकी पोस्ट तभी Approve होगीं, जब आपके कन्टेन्ट अच्छे होंगे, उसमे कोई कमी या गलती ना हो।
अगर आपका पोस्ट Approve नहीं होता हैं, तो पोस्ट approve न होने के reason के साथ आपके पास reply आ जाता हैं। जिसमे पोस्ट में हुयी सभी गलती और गामीयों का उल्लेख होता हैं। जिससे आपको अपने गलती या कमियों के बारे में पता चलता हैं। जिसके बाद आप अपने Writing Skill में इन सभी गलतियों और कमियों को Improve कर सकते हैं।
5) Make Relation With Other Bloggers (दुसरे ब्लॉगर से अच्छे संबंध बनना)
जब आप किसी दुसरे के ब्लॉग पर गेस्ट पोस्ट करते हैं, तो उस ब्लॉग से आपका एक अच्छा Relation बनता हैं। इससे आपका एक अलग पहचान बनता हैं, और पोपुलर ब्लॉगर को आपके बारे में पता चलता हैं। इससे अगर भविष्य में आपको किसी प्रकार कि हेल्प कि आवस्यकता पढ़ती हैं, तो वो आपकी हेल्प भी जरूर करेंगे।
Guest Post करते समय ध्यान देने वाली बातें
गेस्ट पोस्ट करने से पहले आपको बहुत से बातों पर ध्यान देना होता हैं। किसी ब्लॉग पर गेस्ट पोस्ट करते समय ध्यान देने योग्य महत्वपूर्ण बातें , जो निचे दिए गए हैं :-
1) सबसे पहले आप जिस ब्लॉग पर गेस्ट पोस्ट करना चाहते है, उस ब्लॉग के पूरी तरह से जाँच करें कि उस ब्लॉग पर किस प्रकार कि Copyright Post तो नहीं हैं।
2) उस ब्लॉग कि Alexa Ranking क्या हैं, इसकी जाँच करें।
3) उस ब्लॉग कि DA (Domain Authority) / PA (Page Authority) कि जाँच करें।
4) गेस्ट पोस्ट करते समय, पोस्ट में अपने ब्लॉग का नाम , अपना नाम और ब्लॉग का URL (Link) जरूर डालें।
5) आप जब गेस्ट पोस्ट लिखे, तो उसमे कम से कम 500 Words का तो लिखे ही, जितने ज्यादा words कि पोस्ट लिखेंगे, उतना ही ज्यादा आपको फायदा होगा।
6) आप जब गेस्ट पोस्ट लिखे, तो उस पोस्ट में बहुत ही अच्छा Content डाले, पोस्ट को अच्छे से ध्यान लगाकर लिखे और Informative लिखे जिससे viewers को लगें कि बहुत ही अच्छा पोस्ट लिखा गया हैं, इसके ब्लॉग को देखना चाहिए।
7) गेस्ट पोस्ट लिखते समय SEO का पूरा ध्यान रखे, जिससे कि वो पोस्ट Rank करें, और उस पोस्ट पर ज्यादा ट्रैफिक आये। इससे आपको ज्यादा फायदा होगा।
8) गेस्ट पोस्ट करने के लिए ऐसा ब्लॉग सर्च करे, जिसका टॉपिक (Topic), टाइटल (Title) और कन्टेन्ट (Content) आपके ब्लॉग से मैच करता हो।
9) किसी भी ब्लॉग पर गेस्ट पोस्ट करने से पहले उस ब्लॉग कि Guest Post Terms & Conditions जरूर पढ़े।
Read More
How to Accept Guest Post (गेस्ट पोस्ट एक्सेप्ट कैसे होगी)
आप जब भी किसी ब्लॉग में गेस्ट पोस्ट करें, तो सबसे ज्यादा ध्यान इस बात पर रखें कि आपका Content Unique हो। कहीं से Copy मत करें, Keywords का इस्तेमाल करें, और कोशिश करें लम्बे पोस्ट लिखे जिसमे पूरी जानकारी हो।
ऐसा करने से आपकी पोस्ट जल्दी और आसानी से Accept कर ली जाएगी। गेस्ट पोस्ट करते समय कोई जल्दबाजी मत करें। अपने पोस्ट को पूरा टाइम दें। और एक अच्छा पोस्ट लिखें। तब आपकी गेस्ट पोस्ट ब्लॉग के owner द्वारा जल्दी accept कि जाएगी।
Guest Post किस Text Editor में लिखें
सभी ब्लॉग में गेस्ट पोस्ट करने का नियम और Rules लिखी होती हैं। किसी ब्लॉग में गेस्ट पोस्ट लिखने के लिए Text Editor दिए होते हैं , जिसमे आप सीधे पोस्ट लिख कर सबमिट कर सकते हैं। इसके अलावा जिस ब्लॉग में Text Editor नहीं दी गयी हैं। एसी स्थिति में आप MS Word में टाइप करके पोस्ट लिख कर उनके mail पर ईमेल कर सकते हैं।
-------------------XXX---------------------XXXX-----------------------
Tech Hindi Gyan के लिए Guest Post कैसे लिखें
अगर आप हमारी वेबसाइट Tech Hindi Gyan पर गेस्ट पोस्ट करना चाहते हैं, जिससे दुसरो को हेल्प मिल सके तो आप अपनी जानकारी को हमारे ब्लॉग TechHindiGyan में गेस्ट पोस्ट के रूप में ऐड (Add) कर सकते हैं।
गेस्ट पोस्ट से हमारा मकसद सिर्फ दुसरो कि मदद करना हैं। जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को मदद मिल सकें। अगर आप किसी कि मदद करते हो, तो आपको खुद अच्छा लगेगा, और इससे आपको भी मदद मिलेगी।
Post कैसी होनी चाहिए ?
1) आपकी पोस्ट बिलकुल Unique होनी चाहिए। किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग से कॉपी नहीं होनी चाहिए। खुद से लिखी हुई, बिलकुल नई पोस्ट होनी चाहिए।
2) पोस्ट कम से कम 1000 Words कि जरूर होनी चाहिए। पोस्ट जितनी लम्बी होगी, आपको उतना ज्यादा फायदा होगा।
3) पोस्ट ऐसा लिखा हो, जिसे पढने वाला आसानी से समझ सकें।
4) पोस्ट में कम से कम 1 फोटो (Image) जरूर होनी चाहिए।
5) पोस्ट Informative और Knowledgeable होनी चाहिए।
6) आपकी पोस्ट हिन्दी में होनी चाहिए।
7) गेस्ट पोस्ट के जरिये आप अपनी पहचान बना रहे हैं, इसलिए गुणवत्ता (Quality) पर जरूर ध्यान दें।
8) जो पोस्ट आप लिखे, उसे दोबारा अपने ब्लॉग या कहीं और Publish मत करें। आपकी लिखी पोस्ट किसी और ब्लॉग में, साथ ही साथ आपके ब्लॉग में भी Publish नहीं होनी चाहिए।
9) आपके पोस्ट में Spelling Mistakes नहीं होनी चाहिए। इसलिए पोस्ट हमें Send करने से पहले, आप खुद उसे कम से कम 2 बार जरूर पढ़े।
10) पोस्ट में जो फोटो लगायी जायेगी, वो कहीं से डाउनलोड या कॉपी नहीं होनी चाहिए। फोटो खुद से बनाई गयी होनी चाहिए।
Read More
>> Blog पर SEO Friendly Post / Article कैसे लिखें | Top 6 Best Tips 2018
>> Blogger Blog की HTML Coding को Compress कैसे करें | Fast Loading Tips
TechHindiGyan में Guest Post क्यों करें?
1) TechHindiGyan कि SEO अच्छी हैं। इसलिए आपको आपके गेस्ट पोस्ट कि मदद से अच्छे ट्रैफिक मिलेंगे।
2) आपको एक High Quality Backlink मिलेगा, जिससे आपके ब्लॉग कि ट्रैफिक बढ़ेगी।
3) गेस्ट पोस्ट में आपके ब्लॉग का नाम , URL, आपका नाम होगा। जिससे हमारे Viewers आपके ब्लॉग पर जायेंगे। और आपको भी अच्छी ट्रैफिक मिलने लगेगी।
4) दुसरो को आपके पोस्ट से अच्छी और काम कि जानकारी मिलेगी, तो आपको भी ख़ुशी होगी कि आपने किसी कि मदद की हैं।
Tech Hindi Gyan में Guest Post किस विषय (Topic) पर करें?
1) टेक्नोलॉजी से सम्बंधित जानकारी।
2) सोशल मीडिया के बारे में टिप्स और ट्रिक्स।
3) कंप्यूटर, मोबाइल, इन्टरनेट, एंड्राइड, विंडोज, के बारे में टिप्स और ट्रिक्स।
4) परीक्षा (Exam) के बारे में टिप्स और ट्रिक्स।
5) महिलाओं के सुरक्षा के लिए तकनीकी जानकारी और टिप्स।
6) ई-गवर्नेन्स (E-Governance) से सम्बंधित कोई जानकारी।
7) कंप्यूटर सॉफ्टवेर या हार्डवेयर से सम्बंधित जानकरी।
8) कंप्यूटर प्रोग्रामिंग जैसे :- MS Word, Excel, Powerpoint, Photoshop, Corel Draw, PageMaker, Tally, Windows XP, 7, 8, 10, Etc. कि जानकारी और टिप्स और ट्रिक्स।
9) स्मार्टफ़ोन और एंड्राइड और iOS के टिप्स और ट्रिक्स।
इसके अलावा आप हमें कोई भी तकनीकी यानी Technical से सम्बंधित जानकारी भेज सकते हैं, फिर चाहे वो किसी भी क्षेत्र (Field) से जुडी हो। यह जानकारी शिक्षा, व्यापर, विज्ञानं, ब्लॉग्गिंग, महिलाओं, बच्चों, चिकित्सा, इत्यादि से जुडी हो सकती हैं। - (एडमिन) TechHindGyan.
टेक हिन्दी ज्ञान पर गेस्ट पोस्ट करने के Terms & Conditions
1) हमारे वेबसाइट Tech Hind Gyan पर पोस्ट करने के बाद, आप उस पोस्ट को किसी दुसरे वेबसाइट या ब्लॉग पर सेंड या पब्लिश नहीं कर सकते हैं।
2) अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर भी नहीं।
3) किसी प्रकार कि Hack, Crack, या Hacking से सम्बंधित पोस्ट नहीं होनी चाहिए।
4) पोस्ट में गैर कानूनी या Illegal तरीके से कोई जानकारी नहीं होनी चाहिए।
5) पोस्ट कि टाइटल (Title) भी किसी से कॉपी नहीं होनी चाहिए।
6) आपके पोस्ट में किसी प्रकार कि बदलाव , जरूरत पढने पर किया जा सकता हैं।
7) पोस्ट में खुद कि बनाई फोटो (Image) होनी चाहिए। कहीं से Downloaded या कॉपी नहीं होनी चाहिए।
8) आपके पोस्ट में जरूरत पढने पर फोटोज (Images) भी Add किया जा सकता हैं।
9) पोस्ट के लास्ट में अपने और अपने ब्लॉग के बारे में Short Intro जरूर दें। जैसे :- आपका नाम, ब्लॉग का नाम, URL, ब्लॉग कि टॉपिक पर हैं, ईमेल ई.डी., इत्यादि।
Read More
टेक हिन्दी ज्ञान पर गेस्ट पोस्ट कैसे Send या Submit करें?
1) आप अपनी पोस्ट को MS Word, Notepad, Etc. पर लिखें।
2) आप हमें अपनी पोस्ट E-Mail में Attach करके भेज सकते हैं।
3) आप हमें techindigyan@gmail.com पर अपना पोस्ट Attach करके mail कर सकते हैं।
4) Send करने के बाद आप हमें फेसबुक पेज पर अपने नाम, ब्लॉग का नाम, URL के साथ जरूर सूचित करें।
5) गेस्ट पोस्ट से सम्बंधित अन्य किसी प्रकार कि जानकारी के लिए आप हमें कमेंट कर सकते हैं।
तो दोस्तों, अब आप गेस्ट पोस्ट के बारे में सभी कुछ जान गये होंगे, कि गेस्ट पोस्ट क्या हैं, इसके फायदे, गेस्ट पोस्ट क्यों किया जाता हैं, या कैसे करें। उम्मीद करता हूँ की आपको ये पोस्ट पसंद आई होगी। और मेरे बताये गए सभी बाते आपको समझ में भी आ गयी होंगी।
अगर आपके मन में अभी भी कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते है। पोस्ट पसंद आई हो तो प्लीज इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ सोशल मीडिया में जरूर शेयर करें। इसके अलावा THG को Follow करके सभी नए पोस्ट की जानकारी लगातार प्राप्त कर सकते है।
Thanks / धन्यवाद
Last Update - 27th May 2020
Comments
Post a Comment