PAN Card बनाने हेतु ऑनलाइन आवेदन कैसे करें। पैन कार्ड से संबंधित सारी जानकारी

हेलो दोस्तों, PAN Card क्या है? पैन कार्ड कैसे बनवाएं? पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? पैन कार्ड बनवाना कब जरूरी होता है? पैन कार्ड के क्या यूज है? पैन कार्ड बनवाने हेतु जरूरी दस्तावेज? इत्यादि। पैन कार्ड से संबंधित सभी जानकारी आपको इस आर्टिकल में मिल जाएंगी। तो पैन कार्ड से जुड़े किसी भी जानकारी के लिए आप इस आर्टिकल को पढ़ सकते हैं।

PAN Card बनाने हेतु ऑनलाइन आवेदन कैसे करें। पैन कार्ड से संबंधित सारी जानकारी

वैसे पैन कार्ड कितना जरूरी है यह आप सभी को पता होगा, आजकल लगभग सभी व्यक्ति के लिए पैन कार्ड बहुत ज्यादा उपयोगी हो गया है फिर चाहे हम इनकम टैक्स की बात करें या बैंक से संबंधित कार्यों की। हर जगह पैन कार्ड सभी के लिए बहुत जरूरी हो गया है। 

India में  ज्यादातर financial transactions के लिए पैन कार्ड अनिवार्य कर दिया गया है। आप चाहे बैंक में अकाउंट खुलवाना चाहते हैं, या इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करना चाहते हैं, या फिर ₹50,000 से ऊपर का ट्रांजैक्शन करना चाहते हैं, अब हर जगह पैन कार्ड की आवश्यकता पड़ती है। बिना पैन कार्ड के आप यह सभी कार्य नहीं कर सकते।


PAN Card क्या है?

PAN Card, Income Tax Department (आयकर विभाग) द्वारा प्रमाणित किया जाता हैं। PAN का full form हैं - Permanent Account Number. भारत में इसका इस्तेमाल हर बड़े Financial Transaction के लिए किया जाता हैं। 

आपको बता दें कि PAN Card एक सरकारी Document भी हैं। जैसे - Aadhar Card, Voter I.D. Card, Ration Card, Passport, Etc. Identity Proof (पहचान पत्र) हैं, ठीक उसी तरह पैन कार्ड भी एक पहचान प्रूफ हैं। इसके अलावा यह फोटो पहचान पत्र और हस्ताक्षर पहचान पत्र के रूप में भी काम में आता हैं।

PAN Card में आपकी Photo, Name, Father Name, और Date of Birth के साथ साथ 10 अंकों का एक नंबर लिखा होता हैं, जिसे PAN Card Number कहते हैं। साथ ही इसमें आपकी Signature भी होती हैं, इस प्रकार आप इसे Identity Proof के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा बैंक अकाउंट खुलवाने हेतु और इनकम टैक्स फाइल करने के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जाता हैं।

What is Pan Card? pan card kya hai?

PAN Card का क्या उपयोग हैं?

भारत के सभी नागरिक के लिए पैन कार्ड बहुत जरूरी हैं। भारत सरकार द्वारा शुरू किये गए बहुत से योजनाऔं का लाभ लेने के लिए इसकी जरूरत पढ़ती हैं। इसके अलावा पैन कार्ड दुसरे कार्यों के लिए भी जरूरी हैं। जैसे - 50,000 रुपए से अधिक का Transaction करने पर, Income Tax File करने के लिए, बड़े Online Transaction पर, इत्यादि। 

इसके अलावा इसमें फोटो, नाम, जन्म तिथि एवं हस्ताक्षर होने के कारण, इसे पहचान प्रमाण पत्र के रूप में भी इस्तेमाल किया जाता हैं। इस प्रकार पैन कार्ड सभी के लिए बहुत उपयोगी हैं। इसका उपयोग निम्न स्थानों में किया जाता हैं :-

1) बैंक अकाउंट खुलवाने हेतु।
2) 50,000 से अधिक के लेनदेन पर।
3) Loan लेने हेतु।
4) Loan पर Subsidy प्राप्त करने हेतु।
5) Government Scheme का लाभ लेने हेतु।
6) Foreign Transaction हेतु।
7) Income Tax Return File करने हेतु।
8) Identity Proof हेतु।
9) फाइनेंस करवाने हेतु।
10) Insurance (बिमा) करवाने हेतु।
11) बड़े Online Transaction पर।

  Read More  
>> What is Grammarly ? How To Use It ? Best Tool For Improve English - Hindi

PAN Card बनवाने हेतु आवश्यक दस्तावेज

पैन कार्ड बनवाना सभी के लिए आवश्यक हैं। पर पैन कार्ड बनवाने के लिए 3 दस्तावेजों कि जरूरत पढ़ती हैं। पहला पहचान पत्र (Identity Proof), दूसरा पता पहचान पत्र (Address Proof) और तीसरा जन्म तिथि प्रमाण पत्र (Date of Birth Proof)। 

साथ ही पैन कार्ड के लिए आवेदन करते समय 2 पासपोर्ट साइज़ फोटोग्राफ कि भी आवश्यकता पढ़ती हैं। चलिए जानते हैं कि इन तीनो दस्तावेजों में कौन कौन से दस्तावेज शामिल कर सकते हैं।

पहचान प्रमाण पत्र (Proof of Identity)

1) Aadhar Card
2) Voter ID Card
3) Ration Card
4) Driving Licence
5) Passport
6) Government Employee Card
7) Arm's Licence
8) Pension Card
9) Bank Passbook Attested By Bank Manager with Bank Stamp Seal और Passbook Updated होनी चाहिए.

पता प्रमाण पत्र (Proof of Address) 

1) Aadhar Card
2) Voter ID Card
3) Ration Card
4) Driving Licence
5) Passport
6) Post Office Passbook जिसमे Address लिखी हुयी हो।
7) सरकार द्वारा जारी किया गया Domicile Certificate.
8) राज्य सरकार द्वारा जारी किया गया निवास प्रमाण पत्र।
9) Property Registration Document.
10) Electricity Bill / Water Bill / Landline Telephone Bill / Gas Bill - 3 महीने पुरानी नहीं होनी चाहिए।
11) Bank Passbook Attested By Bank Manager with Bank Stamp Seal और Passbook Updated होनी चाहिए.

जन्म तिथि प्रमाण पत्र (Proof of Date of Birth)

1) Aadhar Card.
2) Voter ID Card.
3) Matriculation Certificate or Mark sheet.
4) Driving Licence.
5) Passport.
6) Birth Certificate Issued by Municipal Authority.
7) सरकार द्वारा जारी किया गया Domicile Certificate.
8) Marriage Registrar द्वारा जारी किया गया Marriage Certificate.

PAN Card के लिए आवेदन कैसे करें?

PAN Card के लिए आवेदन करना बहुत ही आसान हैं। आपको बता दें कि इसके लिए Online और Offline दोनों प्रक्रिया को Follow करना होता हैं। पैन कार्ड आवेदन करने के लिए पहले ऑफलाइन  49A Form भरना होता हैं। फिर उसके बाद उसी 49A Form को हमें ऑनलाइन भी भरना होता हैं। 

ऑनलाइन प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद हमें ऑफलाइन (Offline) फॉर्म को अधिकृत पैन कार्ड ऑफिस में जमा करना होता हैं। याद रखें कि जब तक आप फॉर्म, पैन कार्ड ऑफिस में जमा नहीं कर देते, तब तक आपका process start नहीं होगा।

अगर आप किसी agent के जरिये पैन कार्ड बनवाते हैं तो वो आपसे 200 रुपए से 500 रुपए तक कि मांग कर सकता हैं। लेकिन वहीँ अगर आप स्वयं ऑनलाइन अप्लाई करते हैं तो केवल सरकारी शुल्क 107 रुपए ही देने होते हैं। 

अगर आप भारत में ही रहते हैं तो आपको 49A Form भरना हैं और अगर आप भारत के नागरिक हैं, पर Foreign Country में रहते हैं तो आपको 49AA form भरना होगा। फॉर्म 49A डाउनलोड करने के लिए निचे लिन्क पर क्लिक करें।


PAN Card Online Apply कैसे करें? पैन कार्ड फॉर्म ऑनलाइन कैसे भरे?

Online PAN Card Application भरने के लिए सबसे पहले आपको Tin-NSDL कि Official Website पर जाना होगा। उसके बाद आप वहीँ से ऑनलाइन पैन कार्ड अप्लाई पेज पर जा सकते हैं। Direct Online PAN Card Apply करने के लिए यहाँ क्लिक करें। उसके बाद निचे दिए गए instructions को follow करें।

STEP - 1 

Pan Card Online Kaise Bhare - TechHindiGyan



1) Application Type में "New PAN - Indian Citizen (Form 49A)" को select करें।
2) Category में INDIVIDUAL select करेंगे।
3) अब Applicant Information के अन्दर Title में Shri / Smt / Kumari अपने अनुसार चुने।
4) उसके बाद नाम में सबसे पहले Last Name / First Name / Middle Name लिखना हैं।
5) फिर Date of Birth / E-Mail / Mobile No. डाल कर निचे दिए गए Captcha Code को टाइप करें। और फिर Submit बटन पर क्लिक कर दें।

STEPS - 2 

what is pan card? pan card kya hai? pan card kaise banaye?

1) "Submit" पर क्लिक करते ही, आपके सामने इस तरह का Page Open होगा। जिसमे लिखा होगा की "Your Request is Successfully Registered with Token Number 0000XXXXXX" मतलब आपकी Pan Card Application की Request Successfully Register हो गयी हैं। और आपको दिए गए Token Number को किसी Safe स्थान पर लिख लेना हैं।
2) अब आपको "Continue with PAN Application Form" पर क्लिक करना हैं। क्यूंकि अभी form complete नहीं हुई हैं।

STEPS - 3 

what is pan card? pan card kaise banaye? pan card ke liye online apply kaise kare?

1) Guidelines के अन्दर सबसे पहले आपको "Forward Application Documents Physically" पर क्लिक करना हैं। क्यूंकि हमें PAN card by post अपने address पर मंगवाना हैं।
2) उसके बाद Physical PAN Card Required के अन्दर "YES" पर Tick करना हैं।
3) अब Aadhar Number के अन्दर आपको अपने आधार कार्ड के Last 4 Digit नंबर डालना हैं।
4) उसके बाद Name as per Aadhar के अन्दर, आपको अपना नाम लिखना हैं, जैसा आपके आधार में लिखा होगा।
5) उसके बाद Full Name of the Applicant के अन्दर अपने बारे में पूछे गए box के अनुसार detail भरनी हैं।
6) Next Step में आपको अपने Parents की Detail पूछे गए box के अनुसार भरना हैं। और फिर "Next Button" पर क्लिक कर देना हैं।

STEPS - 4 

what is pan card? pan card kaise banaye? pan card ke liye online apply kaise kare?

1) Source of Income में आपको अपने इनकम का source डालना हैं। मैंने "No Income" पर Tick किया हैं।
2) Address of Communication में आपको "Residence" पर Tick करना हैं।
3) अब Residence Address में अपना पूरा एड्रेस डाले।
4) Office Address में आप Same Residence Address दाल सकते हैं। या फिर Blank भी छोड़ सकते हैं।
5) Telephone & Email Details में अपना मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस डालें।
6) Representative Assassee में "No" पर Tick करें। और "Next" बटन पर क्लिक करें।

STEPS - 5

what is pan card? pan card kaise banaye? pan card ke liye online apply kaise kare?

1) Area Code, AO Type, Range Code और AO No. पता करने के लिए निचे "Indian Citizens" पर Tick करें। और अपना State और City चुने।
2) उसके बाद निचे "Choose AO Code" में आपके area का AO Code show करेगा। उसे select करें।
3) AO Code select करने के बाद "Next" बटन पर क्लिक करें।

STEPS - 6

what is pan card? pan card kaise banaye? pan card ke liye online apply kaise kare?

1) Proof of Identity, Proof of Address और Proof of DOB के अन्दर, Document select करें जिस proof को आप लगाना चाहते हैं।
2) अब Declaration में अपना नाम लिखें। और निचे Drop Down Menu में Himself / Herself सेलेक्ट करें।
3)अब Place और Date डाल कर Submit कर दीजिये।
4) Form Submit होने के बाद, आपको Payment करना हैं।
4) अब आपका PAN Card apply हो गया हैं। Payment करने के बाद आपको एक "Acknowledgement Slip" मिलेगी जिसे आपको Print Out लेना होगा।
5) Print Out लेने के बाद एक कॉपी आप अपने पास रख लेंगे। और दूसरी कॉपी को physical form के साथ Stapped कर देंगे।
6) और अब आखरी Step, आपको अपने physical form, acknowledgment slip, और supporting documents के साथ अपने नसदिकी पैन कार्ड ऑफिस में पहुच कर जमा करना हैं।

PAN Card Status Track कैसे करें?

PAN Card Apply करने के बाद, आपको कम से कम 10 दिन wait करना हैं। application apply करते समय जो मोबाइल नंबर आपने register किया होगा, उसपर आपको इसकी अपडेट मिलती रहेगी। लेकिन अगर किसी वजह से अपडेट नहीं मिल पा रही हैं, तो आप Status भी Track कर सकते हैं। 

आप अपने Application को Online Track कर सकते हैं की आपकी पैन card का क्या Process हैं। आपके "Acknowledgment Slip" पर 15-Digit का acknowledgment number लिखा होगा। उसकी मदद से आप अपने पैन कार्ड एप्लीकेशन को आसानी से ट्रैक कर सकते हैं। Track Your PAN Card Application.


  Read More  

Conclusion

तो दोस्तो, अब आपको पैन कार्ड से सम्बंधित सारी जानकारी हो गई होगी। PAN Card Online Apply कैसे करें? पैन कार्ड बनाने के लिए document? पैन कार्ड क्या होता है? इत्यादि। उम्मीद करता हूँ की आपको पोस्ट पसंद आई होगी। और मेरे बताये गए सभी बाते आपको समझ में भी आ गयी होंगी। 

अगर आपके मन में अभी भी कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते है। पोस्ट पसंद आई हो तो प्लीज इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ सोशल मीडिया में जरूर शेयर करें। इसके अलावा THG को Follow करके सभी नए पोस्ट की जानकारी लगातार प्राप्त कर सकते है। 

 Thanks / धन्यवाद 

 सम्बंधित पोस्ट :

Comments