ऑनलाइन जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कैसे करें - How to Apply Online for Birth Certificate

आज के इस आर्टिकल में हम सीखेंगे की ऑनलाइन जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कैसे करें। यहां हम step by step पूरी प्रक्रिया screenshot के साथ बता रहें हैं।

जन्म प्रमाण पत्र, आज के समय में एक बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज हो गया हैं। आजकल हर जगह इस प्रमाण पत्र कि मांग होती हैं, फिर चाहे सरकारी योजनाओं की बात करें या स्कूल कॉलेज की, हर जगह Birth Certificate माँगा जाता हैं। 

अगर आप सरकार द्वारा चलाई जा रही, विभिन योजनाओं का लाभ उठाना चाहते हैं, तो आपके पास बर्थ सर्टिफिकेट का होना बहुत ज्यादा जरूरी हैं।
ऑनलाइन जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कैसे करें - How to Apply Online for Birth Certificate

जन्म प्रमाण पत्र किसी व्यक्ति के जन्म तिथि और उसके कई तथ्य को प्रमाणित करने वाला प्रमाण पत्र होता है। पहले इसे बनवाने के लिए काफी लंबा और पेचीदा प्रक्रिया था जिससे लोग परेशान हो जाते थे। 

लेकिन बर्थ सर्टिफिकेट कि इतनी ज्यादा मांग और उपयोगिता को देखते हुए भारत सरकार ने नागरिकों की सुविधा बढ़ाते हुए इसे ऑनलाइन कर दिया है। 

अब भारत का कोई भी नागरिक अपने घर से ही बर्थ सर्टिफिकेट के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है।

हालांकि, बर्थ सर्टिफिकेट के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए भारत सरकार द्वारा अलग अलग राज्य के लिए अलग-अलग वेबसाइट निर्धारित की गई है। 

आज हम इस पोस्ट में उत्तर प्रदेश में ऑनलाइन जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कैसे करें, यह सीखेंगे। 

उत्तर प्रदेश में भी यूपी सरकार द्वारा काफी समय से ऑनलाइन जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र (Death Certificate) और विवाह प्रमाण पत्र (Marriage Certificate) जारी करना शुरू कर दिया गया है।

जन्म प्रमाण पत्र क्या हैं? (What is Birth Certificate?)

यह एक ऐसा प्रमाणपत्र है जिसमें किसी व्यक्ति की जन्मतिथि, आयु और जन्म के स्थान की पहचान का प्रमाण करता है। 

आमतौर पर इसे जन्म का प्रमाण देने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। स्कूलों और कॉलेजों में इस प्रमाण पत्र की आवश्यकता पड़ती थी लेकिन अब इसकी मांग हर जगह हो गई है।

इस प्रमाणपत्र की मदद से आप बहुत सी सरकारी योजनाओं के सुविधाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

इसे बनाने के लिए पहले आपको काफी ज्यादा सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ते थे क्योंकि यह केवल ऑफलाइन के माध्यम से ही बनाए जाते थे। 

लेकिन अब सरकार ने इसकी उपयोगिता को देखते हुए सभी नागरिकों की परेशानी को कम करते हुए इसे ऑनलाइन कर दिया है। अब आप घर से ही ऑनलाइन जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र, और विवाह प्रमाण पत्र के लिए आसानी से आवेदन कर सकते हैं।

जन्म प्रमाण पत्र कौन जारी करता हैं? (Who Issues Birth Certificate?)

भारत में जन्म प्रमाण पत्र और मृत्यु प्रमाण पत्र राज्य सरकार द्वारा जारी किया जाता है। कोई भी व्यक्ति बर्थ सर्टिफिकेट बनाने के लिए अपने राज्य के आधिकारिक पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकता है।

नवजात बच्चे के लिए माता-पिता को इस प्रमाण पत्र को बनाने के लिए बच्चे के जन्म से 21 दिनों के अंदर ही आवेदन करना होता है। 

अगर किसी कारण से बच्चे के माता-पिता जन्म प्रमाण पत्र के लिए 21 दिनों के अंदर आवेदन नहीं कर पाए तो इस स्थिति में उन्हें पंजीकरण शुल्क देना होता है।

बच्चे के माता पिता इस प्रमाण पत्र को बनाने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से आवेदन कर सकते हैं। 

बच्चे के पैदा होने के बाद से ही उसके लिए बर्थ सर्टिफिकेट का होना बहुत ज्यादा जरूरी होता है, इसलिए अगर अभी तक आपने इसे नहीं बनवाया है तो तुरंत बनवा लीजिए।

आज हम इस पोस्ट में Uttar Pradesh Birth Certificate के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करते हैं और जन्म प्रमाण पत्र कैसे बनवाते हैं। इसके बारे में सीखेंगे।

जन्म प्रमाण पत्र का महत्व (Importance of Birth Certificate)

बर्थ सर्टिफिकेट की मदद से बच्चे का स्कूल में आसानी से Admission हो जाता हैं।
 सरकारी नौकरी में भी जन्म प्रमाण पत्र का काफी ज्यादा उपयोगिता होती है।
 बर्थ सर्टिफिकेट के जरिए स्कूल या कॉलेज द्वारा स्कॉलरशिप (Scholarship) प्राप्त करना आसान हो जाता है।
 जन्म प्रमाण पत्र की मदद से कोई भी अन्य दस्तावेज बनवाने में आसानी होती हैं। जैसे - Passport, Driving Licence, Pan Card, Etc.
 बाल विवाह जैसे दुर्व्यवहार और शोषण के मामलों से बचने और लड़ने के लिए।
 इसकी मदद से सरकारी योजनाओं का लाभ उठाया जा सकता है।
 विरासत और संपत्ति के दावों के लिए भी जन्म प्रमाण पत्र का महत्व होता है।

 Read More 
Online Voter ID Card Kaise Banaye?

जन्म प्रमाण पत्र के फायदे (Benefits of Birth Certificate)

जन्म प्रमाण पत्र का होना बहुत ही ज्यादा जरूरी होता है बच्चे के लिए भी और उनके माता-पिता के लिए भी। 

बर्थ सर्टिफिकेट के होने से सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ आसानी से उठाया जा सकता है। इसके अलावा बच्चे का स्कूल में दाखिला भी बड़ी ही आसानी से किया जा सकता है।

लेकिन इस प्रमाण पत्र के अभाव में यह सभी कार्य नहीं हो सकते। इसके अलावा अन्य दस्तावेज जैसे पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने हेतु जन्म प्रमाण पत्र की आवश्यकता पड़ती है।

जन्म प्रमाण पत्र बनाने हेतु जरूरी दस्तावेज (Documents for Birth Certificate)

☆ माता पिता का पहचान पत्र (ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, आदि)।
☆ बच्चे के जन्म का प्रमाण यानी हॉस्पिटल की रशीदया अस्पताल प्रमाण पत्र।
☆ शपथ पत्र (Affidavit) - अगर बच्चे के जन्म के एक साल बाद पंजीकरण करवाया जा रहा हो तो।
☆ निवास प्रमाण पत्र
☆ Matriculation Certificate - अगर बच्चा 10th Class पास कर चुका हैं तो।

जन्म प्रमाण पत्र कैसे बनाये? (How to Make Birth Certificate?)

जन्म प्रमाण पत्र बनवाने हेतु सबसे पहले बच्चे के माता पिता को बच्चे के जन्म का पंजीकरण कराना होगा। जन्म और मृत्यु पंजीकरण अधिनियम 1969 के अनुसार, पंजीकरण बच्चे के जन्म से 21 दिन के अंदर कराना होता है।

जिसके बाद हॉस्पिटल के original record की वेरिफिकेशन के बाद ही बर्थ सर्टिफिकेट issue किया जाता है। इसके अलावा अगर जन्म के 21 दिनों के अंदर पंजीकरण नहीं करवाया गया, तो पुलिस वेरिफिकेशन के बाद Birth Certificate issue किया जाता है।

पंजीकरण (Registration) के बाद ही बर्थ सर्टिफिकेट की प्रोसेस स्टार्ट किया जाता है। इसके लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीके से आवेदन किया जा सकता है।

ऑफलाइन (Offline) जन्म प्रमाण पत्र कैसे बनाएं?

जन्म प्रमाण पत्र ऑफलाइन के माध्यम से बनवाने के लिए नीचे दिए गए प्रक्रिया को फॉलो करें। :-
  • सबसे पहले नगर पालिका / नगर निगम या संबंधित रजिस्ट्रार कार्यालय से जन्म पंजीकरण फॉर्म प्राप्त करें।
  • अगर बच्चा हॉस्पिटल में पैदा हुआ है तो हॉस्पिटल द्वारा स्वयं ही आपको फॉर्म प्रदान किया जाएगा।
  • पंजीकरण फॉर्म भरने के बाद सभी दस्तावेज और बच्चे के जन्म से संबंधित अस्पताल द्वारा प्राप्त दस्तावेज के साथ, इसे नगर पालिका / नगर निगम या संबंधित रजिस्ट्रार के पास जमा करवा दीजिए।
  • उसके बाद रजिस्ट्रार द्वारा बच्चे के जन्म के सभी रिकॉर्ड जैसे - जन्म तिथि, समय, जन्म स्थान, माता पिता का नाम, हॉस्पिटल, इत्यादि की वेरिफिकेशन किया जाता है।
  • सभी Records Verified हो जाने के बाद आवेदक को जन्म प्रमाण पत्र जारी किया जाता है।
  • 15 से 20 दिनों तक आवेदक के पते पर जन्म प्रमाण पत्र भेज दिया जाता है या आवेदक स्वयं रजिस्ट्रार कार्यालय में जाकर जन्म प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकता है।

ऑनलाइन जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कैसे करें

1) सबसे पहले आपको उत्तर प्रदेश ई-साथी की वेबसाइट पर जाना है। अगर आप किसी दूसरे राज्य से है तो आप अपने राज्य के ई सेवा पोर्टल की वेबसाइट पर जा सकते हैं।
2) अब e-sathi की वेबसाइट पर पंजीकरण करना होगा। अगर आप यहां पर पहले से पंजीकृत हैं, तो अपना यूजर नेम और पासवर्ड डालकर लॉगिन कर सकते हैं।
Apply Online Birth Certificate, ऑनलाइन जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कैसे करें - How to Apply Online for Birth Certificate

नई रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद आपको अपना लॉगइन पासवर्ड एक बार बदलना होगा। जिसके लिए आपको "पासवर्ड बदले" वाले पेज में पूछे जाने वाली सभी जानकारी को अपने अनुसार भरना होगा। 
  • अपना username भरें।
  • ओ. टी. पी. दर्ज करें, जो की आपके registered मोबाइल नंबर पर आएगी।
  • पासवर्ड डालें (अपने अनुसार, पासवर्ड alphanumeric + special character के मिश्रण से बनाए)।
  • पासवर्ड दोबारा डालें के विकल्प पर पुनः पासवर्ड दर्ज करें। 
  • उसके बाद "पासवर्ड बदलें" पर क्लिक करके, इस प्रक्रिया को complete करें। 
  • अब आपको इस यूजर नेम और पासवर्ड को याद रखना है, क्योंकि इसी से आप दोबारा लॉगिन कर पाएंगे।

3) पंजीकरण के बाद आपको लॉगइन करना है, पहली बार लॉगइन करते वक्त Change Password का पेज खुलेगा जिसमें आपको OTP डालकर नया पासवर्ड बनाना है। और उसके बाद लॉगइन करना है।
ऑनलाइन जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कैसे करें - How to Apply Online for Birth Certificate

4) लॉग इन करने के बाद, आपका डैशबोर्ड पेज ओपन हो जाएगा। जिसमें आपको "आवेदन भरे" पर क्लिक करना है।
5) अब आपको सेवा चुने के Drop-Down Menu को क्लिक करके जन्म प्रमाण पत्र सिलेक्ट करना है।
6) उसके बाद आपको "जन्म प्रमाण पत्र आवेदन के लिए क्लिक करें" पर क्लिक करना हैं।
7) अब आपके सामने जन्म प्रमाण पत्र का पूरा फॉर्म खुल जाएगा जिसे आपको पूछे गए निर्देशों के आधार पर भरना है।
  • प्रार्थी का नाम (जिसके लिए जन्म प्रमाण पत्र जारी होना है)।
  • अपना लिंग चुने।
  • पिता का नाम।
  • माता का नाम।
  • प्रार्थी की जन्म तिथि (जिसके लिए जन्म प्रमाण पत्र जारी होना है)
  • अपना जनपद / जिला चुने।
  • अपना नगर / निकाय चुने।
  • प्रार्थी का पता।
  • पिता की राष्ट्रीयता लिखें।
  • माता की राष्ट्रीयता लिखें।
  • प्रार्थी का स्थानीय पता दर्ज करें।
  • अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें।
  • पंजीकरण का स्थान लिखें।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान कर दिया है (हाँ या ना में भरें)।
  • प्रार्थी की आधार संख्या दर्ज करें।
  • दस्तावेज संकलन करें (अपलोड करें)।
  • सभी जानकारी पूर्ण रूप से भरने के बाद एक बार स्वयं जांच जरूर करें कि कोई गलती तो नहीं हुई है।

8) फॉर्म पूरी तरह से भर लेने के बाद एक बार फिर से मिलान कर ले और उसके बाद सबसे नीचे "दर्ज करें" पर क्लिक करके फॉर्म को Submit कर दें।
9) फॉर्म सबमिट होने के बाद आपको एक एक्नॉलेजमेंट स्लिप (Acknowledgement Slip) मिल जाएगी।
Apply Online Birth Certificate, Online Application Form for Birth Certificate, ऑनलाइन जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कैसे करें - How to Apply Online for Birth Certificate
10) अब आपका आवेदन हो गया है, लेकिन अगर आपने पहले सेवा शुल्क का भुगतान नहीं किया हैं, तो इसके बाद आपको सेवा शुल्क का भुगतान भी करना है। सेवा शुल्क का भुगतान ना करने पर, आवेदन स्वीकृत नहीं की जाएगी। इसलिए आवेदन करने के पश्चात सेवा शुल्क का भुगतान अवश्य करें।

11) सेवा शुल्क का भुगतान करने के लिए आपको "सुल्क भरें" पर क्लिक करना हैं।
12) क्लिक करते ही आपके सामने भुगतान का पेज ओपन हो जाएगी। अपने अनुसार डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, इत्यादि से भुगतान करें। सेवा शुल्क का भुगतान, आवेदन करने के 24 घंटे के अंदर होना जरूरी हैं। अन्यथा, आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।

13) भुगतान पूर्ण होने के पश्चात आपको "पेमेंट स्लिप" मिल जाएगी। जिसमें आवेदन संख्या और ट्रांसाक्शन नंबर लिखी होती है।
14) अब आपके द्वारा किए गए आवेदन को सम्बंधित अधिकारी के पास आगे की प्रक्रिया के लिए भेजी जाएगी।
15) सभी प्रक्रिया पूर्ण हो जाने और जन्म प्रमाण पत्र बन जाने पर, आपके द्वारा दर्ज किए गए मोबाइल नंबर पर SMS के जरिए आपको सूचित कर दिया जाएगा।
16) जिसके बाद आप e-sewa portal के पंजीकृत अकाउंट से अपने जन्म प्रमाण पत्र को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

तो दोस्तों, यह थी बर्थ सर्टिफिकेट बनाने की ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों प्रक्रिया। बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से बर्थ सर्टिफिकेट के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन अप्लाई कर सकते हैं। 

मुझे उम्मीद है कि आप दोनों ही प्रोसेस सीख गए होंगे। यहां पर मैंने सिर्फ उत्तर प्रदेश जन्म प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया बताई है। लेकिन आप किसी भी राज्य से हो, सभी राज्य के लिए यही प्रक्रिया अपनाई जाएगी। 

बस आपको अपने राज्य के Municipal Corporation या ई-पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, और उसके बाद का पूरा प्रोसेस यही दोहराई जाएगी।

***

तो दोस्तों, अब आप सीख गए होंगे, Online Uttar Pradesh Birth Certificate कैसे बनाते हैं?, ऑनलाइन जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कैसे करें? जन्म प्रमाण पत्र क्यों जरूरी हैं?, जन्म प्रमाण पत्र के लिए दस्तावेज? इत्यादि, बर्थ सर्टिफिकेट से सम्बंधित सभी सवालों के जवाब आप जान गए होंगे। 

उम्मीद करता हूँ की आपको पोस्ट पसंद आई होगी। और मेरे बताये गए सभी बाते आपको समझ में भी आ गयी होंगी। अगर आपके मन में अभी भी कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते है। 

पोस्ट पसंद आई हो तो प्लीज इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ सोशल मीडिया में जरूर शेयर करें। इसके अलावा THG को Follow करके सभी नए पोस्ट की जानकारी लगातार प्राप्त कर सकते है। 

Thanks / धन्यवाद 

सम्बंधित पोस्ट :

Comments