पैन कार्ड अपडेट कैसे करें - PAN Card में Name, Photo, Signature और Date of Birth कैसे Change करें

हेलो दोस्तों, How to Update Pan Card in Hindi (Pan Card Online Correction) - अगर आपके पैन कार्ड में कोई जानकारी जैसे - नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि, फोटो या हस्ताक्षर गलत है, और आप उस गलती को सही करवाना चाहते हैं। 

और यह कैसे होता है, इसकी प्रक्रिया या प्रोसेस नहीं पता, तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ते रहिये। क्यूंकि इस पोस्ट में हम आपको बता रहे हैं, पैन कार्ड घर बैठे ऑनलाइन Update या Correction कैसे करते हैं।

पैन कार्ड अपडेट कैसे करें - PAN Card में Name, Photo, Signature और Date of Birth कैसे Change करें

भारत के सभी Adult Citizen को पैन कार्ड की आवश्यकता कभी भी पड़ सकती है। ऐसे में यह जरूरी है कि सभी के पास पैन कार्ड हो। अगर आपके पास पैन कार्ड नहीं है, तो तुरंत बनवा लीजिए। 

नए पैन कार्ड बनाने की प्रक्रिया हमने एक पोस्ट में पहले ही स्टेप बाय स्टेप पूरी डिटेल के साथ बताया है। आप उस पोस्ट को पढ़ सकते हैं। घर बैठे ऑनलाइन पैन कार्ड कैसे बनाएं?

अगर आपका पैन कार्ड खो गया है, चोरी हो गया है, या खराब हो गया है, तो ऐसी स्थिति में आप पुराने पैन नंबर के जरिए एक नए पैन कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं। 

लेकिन एक बात ध्यान देने वाली यह है, कि अगर आपके पास पहले से एक पैन कार्ड है, तो आप दूसरे नए पैन कार्ड के लिए अप्लाई नहीं कर सकते हैं। ऐसा करना गैर-कानूनी होगा। पकड़े जाने पर जेल और जुर्माने जैसी सजा हो सकती है। 

इसलिए अगर आपके पैन कार्ड में किसी प्रकार की कोई गलती होती है, तो उस गलती को सुधार करने के लिए Online PAN Card Correction के लिए अप्लाई कर सकते हैं।


PAN Card क्या हैं?

PAN का पूरा नाम - परमानेंट अकाउंट नंबर (Permanent Account Number) होता हैं। PAN Card, आयकर विभाग (Income Tax Department) के द्वारा प्रमाणित / जारी किया जाता हैं। भारत में इसका इस्तेमाल हर बड़े वित्तीय लेन-देन (Financial Transaction) के लिए किया जाता हैं। 

आपको बता दें कि, पैन कार्ड एक सरकारी दस्तावेज (Document) भी हैं। जैसे - आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, राशन कार्ड, पासपोर्ट, इत्यादि पहचान पत्र (Identity Proof) होते हैं, ठीक उसी तरह पैन कार्ड भी एक पहचान पत्र हैं। इसके अलावा यह फोटो पहचान पत्र और हस्ताक्षर पहचान पत्र के रूप में भी काम में आता हैं।

PAN Card में आपका नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि, फोटो और हस्ताक्षर के साथ साथ 10 अंकों का एक नंबर लिखा होता हैं, जिसे PAN Card Number कहते हैं। 

साथ ही इसमें आपकी Signature भी होती हैं, इस प्रकार आप इसे पहचान पत्र के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा बैंक अकाउंट खुलवाने हेतु और इनकम टैक्स फाइल करने के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जाता हैं।
What is Pan Card? pan card kya hai?

पैन कार्ड का महत्व?

पैन कार्ड एक बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज हैं। जैसा की आपको पता होगा कि बैंक में पैन कार्ड अनिवार्य कर दिया गया हैं। पहले बैंक में केवल 50,000 रुपए या इससे ज्यादा की लेन-देन में पैन कार्ड की आवश्यकता पढ़ती थी। 

पर अब बैंक में अकाउंट खुलवाने के लिए और बैंक से किसी भी प्रकार की सुविधा जैसे - ATM जारी करने, चेक जारी करने, ऑनलाइन खरीदारी के लिए, इत्यादि लेने के लिए पैन कार्ड की जरूरत पढ़ती हैं। 

इसके अलावा पैन कार्ड एक सरकारी दस्तावेज हैं, इसलिए इसे पहचान पत्र के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही दुसरे दस्तावेज जैसे - आधार कार्ड, पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड, आदि बनवाने के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जाता हैं। 

सरकार द्वारा चलायी जा रही किसी भी योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए भी पैन कार्ड की जरूरत पढ़ती हैं। इस प्रकार, पैन कार्ड भारत के सभी वयस्क नागरिक के [आस होना बहुत जरूरी हैं । अगर आपने अभी तक नहीं बनाया हैं, तो तुरंत बनवा लीजिये - पैन कार्ड घर बैठे ऑनलाइन कैसे बनाये।


PAN Card का क्या उपयोग हैं?

भारत के सभी वयस्क नागरिक के लिए पैन कार्ड बहुत जरूरी हैं। इसके जरिये, केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा चलाये जाए रहे विभिन्न योजनाओं का लाभ आसानी से प्राप्त किया जा सकता हैं। 

इसके अलावा पैन कार्ड दुसरे कार्यों के लिए भी जरूरी हैं। जैसे - 50,000 रुपए से अधिक का लेन-देन (Transaction) करने पर, Income Tax File करने के लिए, बड़े Online Transaction पर, इत्यादि। 

इसके अलावा इसमें फोटो, नाम, जन्म तिथि एवं हस्ताक्षर होने के कारण, इसे पहचान प्रमाण पत्र के रूप में भी इस्तेमाल किया जाता हैं। इस प्रकार पैन कार्ड सभी के लिए बहुत उपयोगी हैं। इसका उपयोग निम्न स्थानों में किया जाता हैं :-

बैंक अकाउंट खुलवाने हेतु।
 50,000 से अधिक के लेनदेन पर।
 Loan लेने हेतु।
 Loan पर Subsidy प्राप्त करने हेतु।
 Government Scheme का लाभ लेने हेतु।
 Foreign Transaction हेतु।
 Income Tax Return File करने हेतु।
 Identity Proof हेतु।
 फाइनेंस करवाने हेतु।
 Insurance (बिमा) करवाने हेतु।
 बड़े Online Transaction पर।

PAN Card Correction के लिए जरूरी दस्तावेज

पहचान प्रमाण पत्र (Proof of Identity)

पता प्रमाण पत्र (Proof of Address) 

जन्म तिथि प्रमाण पत्र (Proof of Date of Birth)

PAN Card Online Correction - पैन कार्ड में नाम, फोटो, हस्ताक्षर और जन्म तिथि में सुधार कैसे करें

पैन कार्ड ऑनलाइन Correction कैसे करें

Step 1 - NSDL की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए

1) सबसे पहले आपको पैन और टिन की आधिकारिक वेबसाइट tin-nsdl.com पर जाना है।
2) उसके बाद "Apply for PAN online" पर क्लिक करना हैं। और फिर Change / Correction in PAN Data के अंदर "Apply" पर क्लिक करना हैं।
Online Apply for PAN Correction
3) अब आप Online PAN Application की पेज पर आ जाएंगे। या सीधे इस पेज पर जाने के लिए OnlineServices.nsdl.com पर जाए।

Steps 2 - Fill Applicant Information

1) अब Apply Online के section में दिए गए फॉर्म को, पूछे गए डिटेल के अनुसार भरना हैं।
2) सबसे पहले Application Type में "Change or Correction in Existing PAN Data"  को select करना हैं। और category में "Individual" को Select करना हैं। अगर PAN Card - फर्म, कंपनी, या ट्रस्ट की हैं तो उसके अनुसार Category Select करें।
पैन कार्ड अपडेट कैसे करें - PAN Card में Name, Photo, Signature और Date of Birth कैसे Change करें
3) अब अगले विकल्प में आवेदक की पूरी जानकारी लिखनी हैं। जैसे - आवेदक का पहला नाम, आखरी नाम यानी उपनाम, जन्म तिथि, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, इत्यादि। और अपने पुराने PAN Number को लिखें।
4) और उसके बाद आखरी में Captcha Code डालकर "Submit" कर दीजिए।
5) सबमिट होने के बाद, एक Token नंबर जेनरेट होगा, जो आपके रजिस्टर्ड ईमेल आईडी में भेजा जाएगा।

Steps 3 - Enter Your Token Number

1) अब आपको Registered User Section में जाना है।
2) और Temporary Token Number के जरिए लॉगिन करना हैं।
पैन कार्ड अपडेट कैसे करें - PAN Card में Name, Photo, Signature और Date of Birth कैसे Change करें
3) यहां पर आपको Generate हुए, Token Number, ईमेल आईडी, जन्म तिथि, और कैप्तचा कॉड लिखना है।
4) उसके बाद Submit बटन पर क्लिक करके, Login करना हैं।

Steps 4 - Fill Your Personal Details

1) अब आपके सामने PAN Correction Form ओपन हो जाएगा। जिसमें आपको अपने आधार कार्ड और दूसरे दस्तावेज के डिटेल के अनुसार सभी जानकारी सही सही भरने होंगे।
2) पहला पेज Guidelines का पेज ओपन होगा, जिसे आपको पढ़कर "Next" कर देना है।
3) अब अगला पेज Personal Details का खुलेगा। जिसमें आपको सावधानीपूर्वक कभी जानकारी भरनी होगी।
4) पैन करेक्शन तीन तरीकों से किया जा सकता है, इस पेज में आपको तीन ऑप्शन मिलेंगे जिसे समझना आपके लिए जरूरी है।
पैन कार्ड अपडेट कैसे करें - PAN Card में Name, Photo, Signature और Date of Birth कैसे Change करें
i) Submit digitally through e-KYC & e-Sign (Paperless)
यह पहला आप्शन है, जो सबसे आसान माध्यम माना जाता है। अगर आप इस विकल्प पर Tick करके पैन करेक्शन के लिए अप्लाई करते हैं, तो आपको अपने दस्तावेज ना ही स्कैन करने होंगे, और ना ही पैन कार्ड ऑफिस में कोरियर करना होगा। इसमें आपको केवल अपने आधार कार्ड की सभी डिटेल्स भरनी है और अपने आधार कार्ड नंबर के जरिए वेरीफाई कराना होगा।

ii) Submit scanned image through e-Sign
यह दूसरा विकल्प है। इसमें आपको अपने सभी दस्तावेजों की स्कैन कॉपी (Self Attested) अपलोड करनी होगी। इसमें भी आपको अपने आधार कार्ड नंबर और सभी डिटेल डालनी होगी और आधार कार्ड भी अपलोड करना होगा। अगर आप इस विकल्प के जरिए अप्लाई करते हैं तो इसमें आपको केवल अपने सभी दस्तावेजों की स्कैन कॉपी अपलोड करनी होती है।

iii) Forward application documents physically
यह तीसरा विकल्प है, अगर आप इस विकल्प के जरिए एप्लीकेशन अप्लाई करते हैं तो इसमें आपको अपने एप्लीकेशन फॉर्म की प्रिंट आउट, एक्नॉलेजमेंट स्लिप और सभी दस्तावेजों की फोटो कॉपी, पैन कार्ड ऑफिस में physically send करना होता है। पैन कार्ड ऑफिस की पूरी डिटेल इस पोस्ट के नीचे आपको मिल जाएगी, अगर आप इस विकल्प के जरिए एप्लीकेशन अप्लाई करते हैं तो नीचे दिए गए पैन कार्ड ऑफिस में अपने सभी दस्तावेजों को कोरियर कर सकते हैं।

5) तो मैं आपको यह Recommend करूंगा कि आप e-KYC & e-Sign या Scanned Images through e-Sign में से कोई एक सेलेक्ट करें।

Steps 5 - Fill Your Updated Information

1) अब आपसे पूछा जाएगा कि फिजिकल पैन कार्ड आपको चाहिए या नहीं। तो यहां पर "Yes" को Tick करें। अगर आपको फिजिकल पैन कार्ड की आवश्यकता नहीं है तो आप "No" पर Tick कर सकते है।
2) अब अगले विकल्प में आपको अपने आधार नंबर की डिटेल डालनी होगी। यहां पर आपको अपने आधार कार्ड नंबर के आखिरी 4 अंक लिखने हैं।
3) अगले विकल्प Name as Per Aadhaar में आपको अपना नाम ठीक वैसा ही लिखना है, जैसा कि आपके आधार में लिखा हुआ है।
पैन कार्ड अपडेट कैसे करें - PAN Card में Name, Photo, Signature और Date of Birth कैसे Change करें
4) अगले विकल्प Full Name of the Applicant में आपको अपना पूरा नाम, डेट ऑफ बर्थ, जेंडर, इत्यादि लिखनी है।
5) इनमें से आप जिसे भी सुधारना (Correction) चाहते हैं, उसके ऊपर Tick करना होगा।
6) अगर आप फोटो और सिग्नेचर भी बदलना चाहते हैं तो Photo Mismatch और Signature Mismatch पर Tick करेंगे।
7) उसके बाद Parents Details में अपने पिता का नाम और माता का नाम लिखने के बाद, Next बटन पर क्लिक कर देंगे।

Steps 6 - Enter Your Updated Address

1) नेक्स्ट करने के बाद, अब आपको अपना एड्रेस लिखना है। अगर आप अपना एड्रेस भी बदलवाना चाहते हैं तो "Address for Communication" में Tick करेंगे।
2) उसके बाद, इसमें अपना सही एड्रेस दस्तावेज के अनुसार भरें।
3) उसके बाद State, Country, पिन कोड, मोबाइल नंबर, और ईमेल आईडी भी लिखें।
4) और उसके बाद सबसे नीचे Next बटन पर क्लिक कर दें।

Steps 7 - Upload Documents

1) अब आपको अगले पेज में अपने सभी दस्तावेज अपलोड करने होंगे।
2) अगर आप e-KYC और e-Sign के through अप्लाई कर रहे हैं तो आपको यहां पर दस्तावेज अपलोड करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। लेकिन अगर आप Scanned through e-Sign के जरिए अप्लाई कर रहे हैं तो आपको सभी दस्तावेज की स्कैन कॉपी (Self Attested) अपलोड करनी होगी।
पैन कार्ड अपडेट कैसे करें - PAN Card में Name, Photo, Signature और Date of Birth कैसे Change करें
3) उसके बाद Proof of PAN में "Copy of PAN Card" को सेलेक्ट करना हैं।
4) अब Declaration में अपना पूरा नाम लिखें। और Himself / Herself को Select करें।
5) उसके बाद I/We have enclosed के अंदर, आपने कितने डॉक्यूमेंट अपलोड किए है, वो लिखना हैं।
6) अब आखरी में सभी दस्तावेज अपलोड करें। और उसके बाद "Submit" कर दें।

Steps 8 - Pay Application Fees

1) तो अब आपका पैन करेक्शन एप्लीकेशन सबमिट हो गया है।
2) अब इसके बाद आपको पेमेंट का भुगतान करना होगा।
3) पेमेंट का भुगतान आप डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, या UPI के जरिए कर सकते हैं।
4) पेमेंट कंप्लीट हो जाने के बाद आपको एक एक्नॉलेजमेंट नंबर मिलेगी। जिससे आपको भविष्य के लिए एक्नॉलेजमेंट नंबर को किसी सुरक्षित स्थान पर लिख लेना है।
5) या फिर आप एक्नॉलेजमेंट स्लिप की प्रिंटआउट भी निकलवा सकते हैं।

तो इस तरह से आप अपने PAN Card को Update या Correction कर सकते हैं। इसके बाद आपको केवल 15 से 20 दिन तक इंतेज़ार करना है। फिर आपका नया पैन कार्ड आपके दिए गए पते पर आ जायेगा। 

बहुत ही आसान प्रक्रिया हैं। अब इसके बाद आप Status भी Track कर सकते हैं, कि आपके पैन कार्ड की प्रक्रिया कहा तक पहुची हैं। Pan Card Status Check करने के लिए निचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करें।


PAN Card Status Track कैसे करें?

PAN Card Correction के लिए Apply करने के बाद, आपको कम से कम 15 से 20 दिन wait करना हैं। PAN Correction Application Apply करते समय जो मोबाइल नंबर आपने register किया होगा, उसपर आपको इसकी अपडेट मिलती रहेगी। 

लेकिन अगर किसी वजह से अपडेट नहीं मिल पा रही हैं, तो आप Status भी Track कर सकते हैं। आप अपने Application को Online Track कर सकते हैं की आपकी पैन कार्ड की प्रक्रिया कहाँ तक पहुची हैं। 

आपके "Acknowledgment Slip" पर 15-Digit का acknowledgment number लिखा होगा। उसकी मदद से आप अपने पैन कार्ड एप्लीकेशन को आसानी से ट्रैक कर सकते हैं। Track Your PAN Card Application.

पैन कार्ड अपडेट कैसे करें - PAN Card में Name, Photo, Signature और Date of Birth कैसे Change करें

PAN Correction के लिए Documents किस पते पर भेजना हैं?

To,
NSDL e-Gov
Income Tax PAN Service Unit,
NSDL e-Governance Infrastructure Limited,
4th Floor, Mantri Sterling, Plot No. 341,
Survey No. 997/8, Model Colony,
Near Deep Bungalow Chowk, Pune - 411016

Conclusion

तो दोस्तों, अब आप जान गए होंगे कि पैन कार्ड की जानकारी जैसे नाम, फोटो, हस्ताक्षर, जन्म तिथि गलत होने पर, Online Correction कैसे करते हैं। 

उम्मीद करता हूँ की आपको पोस्ट पसंद आई होगी। और मेरे बताये गए सभी बाते आपको समझ में भी आ गयी होंगी। अगर आपके मन में अभी भी कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते है। 

पोस्ट पसंद आई हो तो प्लीज इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ सोशल मीडिया में जरूर शेयर करें। इसके अलावा THG को Follow करके सभी नए पोस्ट की जानकारी लगातार प्राप्त कर सकते है। 

Thanks / धन्यवाद 

सम्बंधित पोस्ट :

Comments