कंप्यूटर कीबोर्ड फंक्शन कीज का उपयोग कैसे करें - Uses Of All Keyboard Function Keys (F1 - F12)

हेलो दोस्तों,
आज के इस आर्टिकल में हम बता रहे हैं Computer Keyboard Function Keys के Uses के बारे में। कीबोर्ड में कुछ function keys होती है जैसे - F1, F2, F3, ....... F12. ये फंक्शन कीज F1 से F12 तक होती है। इन फंक्शन कीज के उपयोग क्या हैं? ये बहुत कम यूजर जानते हैं। तो आज हम इस आर्टिकल में इसी के बारे में बता रहे है कि Keyboard Function Keys का Use क्या हैं?
कंप्यूटर कीबोर्ड फंक्शन कीज का उपयोग कैसे करें - Uses Of All Keyboard Function Keys (F1 - F12)
Keyboard कंप्यूटर का एक Input Device होता है। जिसकी मदद से हम डाटा इनपुट करते हैं। Data Input करने के लिए एक कीबोर्ड में उपलब्ध कई प्रकार की Keys का उपयोग किया जाता है। एक साधारण कीबोर्ड में 104 Keys होती है। जिनका अपना अपना विशेष कार्य होता है। उन्हीं में Function Keys का एक भाग होता है जिसमें (F1 से F12) 12 फंक्शन कीज होती है। 

कंप्यूटर या लैपटॉप दोनों ही आज के समय में बहुत ही महत्वपूर्ण डिवाइस बन चुकी है, जिसके बिना आज के समय में कोई काम नहीं हो सकता चाहे वह पढ़ाई लिखाई हो, बैंक का काम हो या किसी प्रकार का दूसरा काम जो इंटरनेट से जुड़ा हो, बिना कंप्यूटर के यह सभी कार्य नहीं हो सकते। लेकिन अगर आप कंप्यूटर या लैपटॉप यूज करते हैं तो ऐसे में आपको कंप्यूटर के Keyboard Function Keys के बारे में जरूर पता होना चाहिए।

Uses of Keyboard Function Keys in Hindi

वैसे तो Keyboard Function Keys का यूज हर सॉफ्टवेयर या एप्लीकेशन में अलग-अलग है। लेकिन मैं आपको इनके Main Function या Main Uses के बारे में बताऊंगा, जो कंप्यूटर विंडोज में यूज होते हैं। इसके अलावा इन फंक्शन का यूज कुछ सॉफ्टवेयर और एप्लीकेशन में कॉमन है, जहां पर आप इनका यूज कर सकते हैं।
Uses of Keyboard Function Keys in Hindi

F1 Function Key Uses

F1 Function Keys का इस्तेमाल ज्यादातर किसी Program या Software के Help Center को खोलने के लिए किया जाता है। आप वेब ब्राउज़र, गेम, आदि का Help Section खोलने के लिए इस Function Key का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा F1 Function Key का इस्तेमाल निम्न कार्य के लिए किया जा सकता है।
  • F1 - Open Help
  • Windows Key + F1 - Open Windows Help & Support Center
  • Ctrl+F1 - Open Task Pane

F2 Function Key Uses

F2 Function Key का इस्तेमाल कई कार्य को करने के लिए किया जाता है। इस फंक्शन key के इस्तेमाल से आप अपना काफी समय बचा सकते हैं। अगर आप किसी फोल्डर या फाइल का नाम Rename करना चाहते हैं, तो ऐसे में सीधे F2 की मदद से किया जा सकता है। इसके अलावा MS Word में डॉक्यूमेंट का Print Preview देखने के लिए भी इस key का प्रयोग किया जाता हैं। और साथ ही MS Excel में Active Cell को Edit करने के लिए भी F2 Key का उपयोग किया जाता हैं। 
  • F2 - Rename Files or Folders
  • F2 - Edit Active Cell in MS Excel
  • Ctrl+F2 - Open Print Preview in MS word
  • Alt+Shift+F2 - Open Save or Save As Window in MS Word

F3 Function Key Uses

F3 Function Key को प्रेस करके आप Window Search Menu को Active कर सकते हैं। अगर आप कुछ सर्च करना चाहते हैं, तो सीधे F3 प्रेस करने से search menu open हो जाता है। MS Word में F3 Key के मदद से Text को Lowercase में Change किया जा सकता है। और साथ ही Windows के Advance Search Option को भी Active किया जा सकता है। 
  • F3 - Active Search Menu in Windows and Browsers
  • Windows+F3 - Active Windows Advance Find Box
  • Shift+F3 - Change Selected Text to Lowercase

F4 Function Key Uses

F4 Function Key का Use Internet Explorer और Window Explorer में Address Bar को Active करने के लिए किया जाता है। लेकिन सबसे ज्यादा F4 Key का उपयोग Active Window को Close करने और कंप्यूटर Shut Down करने के लिए किया जाता है।
  • F4 - Open Address Bar in Windows Explorer & Internet Explorer
  • Alt+F4 - Close Active Window
  • Alt+F4 - Shut Down, Re-Start, Sleep

F5 Function Key Uses

F5 Function Key का यूज आमतौर पर Windows को Refresh करने के लिए किया जाता है। इसके अलावा वेब ब्राउज़र के पेज या डॉक्यूमेंट विंडो को Reload करने के लिए प्रयोग किया जाता है। फोल्डर में कंटेंट लिस्ट को Refresh करने के लिए भी इसका उपयोग किया जाता है। 
  • F5 - Refresh Windows
  • F5 - Refresh Folders Content List
  • F5 - Start Slide Show in PowerPoint
  • F5 - Reload Page or Document Window in Browsers
  • Ctrl+F5 - To Complete Refresh

F6 Function Key Uses

F6 Function Key का इस्तेमाल ब्राउज़र में Address Bar (URL Bar) को Active करने के लिए किया जाता है। इसके अलावा लैपटॉप में F6 की मदद से स्पीकर कि आवाज को कम कर सकते हैं। 
  • F6 - Volume Down in Laptops
  • F6 - To Active Address Bar in Browser
  • Ctrl+Alt+F6 - To Open Preview Window in MS Word

F7 Function Key Uses

F7 Function Key का इस्तेमाल MS Office में Spell Check और Grammar Check करने के लिए किया जाता है। इसके अलावा लैपटॉप में स्पीकर की आवाज को बढ़ाने के लिए भी उपयोग किया जाता है। 
  • F7 - Spell & Grammar Check in MS Office
  • F7 - Volume Up in Laptops
  • F7 - Start Caret Browsing in Firefox Browser
  • Shift+F7 - Thesaurus Check in MS Office

F8 Function Key Uses

F8 Function Key का उपयोग विंडोज में कुछ एडवांस कार्य को करने के लिए किया जाता है। इसकी मदद से हम Advance Function को Active कर सकते हैं। इसके द्वारा Windows को Safe Mode में Start किया जा सकता है। इसके अलावा Windows Startup Menu और Windows Recovery System को Access करने के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जाता है।
  • F8 - Start Safe Mode
  • F8 - Access Startup Menu
  • F8 - Access Windows Recovery System

F9 Function Key Uses

F9 Function Key का इस्तेमाल MS Word के Document को Refresh करने के लिए किया जाता है। और MS Outlook में Email Send करने और Receive करने के लिए भी किया जाता है। इसके अलावा लैपटॉप में स्क्रीन की Brightness को कम करने के लिए भी इसका इस्तेमाल होता है।
  • F9 -  Refresh Word Documents
  • F9 - Reduce Screen Brightness in Laptop
  • F9 - Send & Receive Emails in Outlook

F10 Function Key Uses

F10 Function Key की मदद से Ritht Click Menu को Active किया जा सकता है। और प्रोग्राम में Menu Bar को Highlight भी किया जाता है। इसके अलावा लैपटॉप में स्क्रीन की Beightness को बढ़ाने के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जाता है।
  • F10 - Highlight Menu Bar
  • F10 - Increase Screen Brightness in Laptops
  • Shift+F10 - Open Right Click Menu

F11 Function Key Uses

F11 Function Key का इस्तेमाल ब्राउज़र में Full Screen Mode को Open और Close करने के लिए किया जाता हैं।
  • F11 - Open or Close Full Screen Mode

F12 Function Key Uses

F12 Function Key से हम Laptop में Airplane Mode को Enable और Disable कर सकते हैं। इसके अलावा इसका ज्यादातर इस्तेमाल MS Word में किया जाता है। और Chrome Browser में इस Key के जरिए Developer Tool (Inspect) को ओपन कर सकते हैं।
  • F12 - Open Developer Tool (Inspect) in Chrome Browser
  • F12 - Open Save As Window in MS Word
  • Ctrl+F12 - Open Document in MS Word
  • Shift+F12 - Open Save Document in MS Word

 Read More 

तो दोस्तों, उम्मीद करता हूँ की आपको पोस्ट पसंद आई होगी। और मेरे बताये गए सभी बाते आपको समझ में भी आ गयी होंगी। अगर आपके मन में अभी भी कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते है। पोस्ट पसंद आई हो तो प्लीज इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ सोशल मीडिया में जरूर शेयर करें। इसके अलावा THG को Follow करके सभी नए पोस्ट की जानकारी लगातार प्राप्त कर सकते है।
Thanks / धन्यवाद 

सम्बंधित पोस्ट :

Comments