Telegram App क्या है और इसका उपयोग कैसे करें? टेलीग्राम ऐप की पूरी जानकारी

आज हम इस आर्टिकल में टेलीग्राम ऐप के बारे में बता रहे हैं। Telegram App क्या है? इसका उपयोग कैसे करें? इसके फायदे और नुकसान क्या है? टेलीग्राम चैनल कैसे बनाए? इत्यादि। टेलीग्राम ऐप की संपूर्ण जानकारी आपको इस आर्टिकल में मिल जाएगी।
Telegram App क्या है और इसका उपयोग कैसे करें? टेलीग्राम ऐप की पूरी जानकारी
सोशल मीडिया की दुनिया में सबसे पॉपुलर instant personal messaging app WhatsApp है। ये तो सभी जानते होंगे, लेकिन Telegram भी अब इस क्षेत्र में अपनी पहचान बना रहा है। 

टेलीग्राम की सिक्योरिटी फीचर्स बहुत high है, और ये अपने सिक्योरिटी फीचर्स के लिए जाना जाता है। इसके अलावा टेलीग्राम में व्हाट्सऐप के मुकाबले ज्यादा फीचर्स है। चलिए टेलीग्राम के बारे में विस्तार से जानते है। 

Telegram App क्या है? (What is Telegram App?)

Telegram App एक messaging service app है, जो cloud storage पर आधारित मैसेजिंग और VoIP (Voice Over Internet Protocol) सर्विस देता है। 

ये सभी पॉपुलर प्लेटफॉर्म जैसे - एंड्रॉयड, विंडोज़, आईओएस, आदि के लिए उपलब्ध है। इसमें सभी प्रकार के डॉक्युमेंट्स के साथ साथ टेक्स्ट, फोटोज, विडियोज, ऑडियो, आदि भी भेज और प्राप्त कर सकते है।

टेलीग्राम ऐप, बिल्कुल व्हाट्सऐप की तरह ही काम करता है, पर इसमें व्हाट्सऐप के मुकाबले ज्यादा फीचर्स मौजूद हैं। और ये सभी यूजर डाटा को क्लाउड में स्टोर करता है। 
टेलीग्राम एक निशुल्क, cross-platform, क्लाउड आधारित त्वरित मैसेजिंग, वीडियो कॉलिंग और वीओआईपी सेवा है। - विकिपीडियान
Telegram is a freeware, cross-platform, cloud based instant messaging (IM) software and application service. the service also provides end-to-end encrypted video calling, VoIP, file sharing and several other features. - Wikipedia
टेलीग्राम एक instant messaging app है। ये व्हाट्सऐप की तरह ही काम करता है, लेकिन इसमें कई extra features भी दिए गए है, जो टेलीग्राम को व्हाट्सऐप से अलग बनाती है। 

टेलीग्राम ऐप बाकी दूसरे मैसेजिंग ऐप की तुलना में ज्यादा secure पाना जाता है। क्योंकि इसमें chat encryption के लिए 3 layer का उपयोग होता है, जबकि दूसरे ऐप में 2 layer ही होते है। 

इसमें सभी user data, telegram के cloud server में स्टोर होता है। इसलिए इसमें अलग आप किसी group या channel को join करते है, तो उसमे पहले के सभी message, images, videos भी आपको दिखते है। इसके अलावा दूसरे messaging appsमें ये फीचर मौजूद नहीं है। 

Telegram App कहाँ की है?

Telegram App को रूस के दो भाई (Nikolai Durov और Pavel Durov) ने मिलकर 2013 में बनाया है। लेकिन रूस के कुछ IT rules के कारण दोनों भाइयों को telegram की पूरी टीम के साथ रूस छोड़ना पड़ा।

आपको बता दें, कि आज से कुछ सालों पहले व्हाट्सऐप पर एक campaign चलाया गया था, जिसमे ये rumour फैलाया जा रहा था, कि "WhatsApp भारतीय ऐप नहीं है, और भारतीयों को telegram messenger का इस्तेमाल करना चाहिए, क्योंकि ये पूरी तरह से Indian App है।"

जिसके बाद ये सवाल पूरे देश में पूछा जाने लगा कि Telegram किस देश की है? लोगो ने इस rumour वाली खबर को बिना सोचे समझे स्वीकार कर लिया। और उसके बाद भारत में ये ऐप काफी ज्यादा पॉपुलर भी हो गई। 

लेकिन आपको बता दें, की टेलीग्राम ऐप भारत की नहीं है। इसे रूस के दो भाइयों ने मिलकर बनाया जरूर है, लेकिन telegram कंपनी जर्मनी में non profit company के रूप में रजिस्टर है, इसलिए ये officially एक German Company है।

Telegram की Security Features

टेलीग्राम की सिक्योरिटी फीचर्स बहुत ज्यादा high और best है। और ये अपने सिक्योरिटी फीचर्स के लिए ही जाना जाता है। चलिए टेलीग्राम की कुछ सिक्योरिटी फीचर्स के बारे में जानते है। 

1) Encryption Feature
इसका encryption feature दूसरे messengers की तुलना में ज्यादा secure है। क्योंकि दूसरे messaging apps में encryption के लिए केवल 2 layer ही होते है। जबकि टेलीग्राम में encryption के लिए 3 layer होते है। और यही इसे दूसरों के मुकाबले में ज्यादा secure बनाती है।

2) Secret Chat
इसमें यूजर्स को एक Secret Chat का option प्रदान किया गया है। यूजर जब चाहे तब अपने chats को destroy कर सकता है। या जब यूजर की conversation पूरी हो जाए, तो उसके बाद वो छत को destroy कर सकता है। या यूजर automatic delete option को enable करके, एक time set कर सकता है। जिसके बाद chat automatic delete है जाते है। 

3) Password
Telegram App में पासवर्ड सेट करके इसे lock करने की सुविधा दी गई है। यूजर इसमें पासवर्ड set कर सकता है। 

4) Protocol
Telegram अपने यूजर्स के डाटा को encrypt करने के लिए MTProto प्रोटोकॉल का उपयोग करती है। 

Telegram App के फायदे

टेलीग्राम ऐप इस्तेमाल करने के कई सारे फायदे है। जैसा कि आप जान गए होंगे कि ये एक सोशल मीडिया ऐप है। व्हाटसएप की तरह ये भी एक instant messaging app है। चलिए इसके फायदे पॉइंट्स में समझते है। 
  • Telegram App सभी popular smartphone platform जैसे Android, Windows और iOS के लिए उपलब्ध है। 
  • ये ऐप पूरी तरह से मुफ्त है। यानी यूजर्स टेलीग्राम ऐप को free में इस्तेमाल कर सकते है। 
  • कंपनी का कहना है, कि टेलीग्राम ऐप में कभी भी advertising show नहीं होगा। यानी इसमें ads नहीं आएंगे।
  • इसमें Unlimited Data Storage दी गई है। और ये, सभी डाटा cloud में स्टोर करता है। 
  • इसमें 1gb तक कि बड़ी साइज की files भी send और receive कर सकते है। 
  • इसमें हर प्रकार के files send या receive किया जा सकता है, जैसे - images, videos, documents, audio, apk, web links, etc.
  • इसमें secret chat feature उपलब्द है। जिसमे encryption technique का इस्तेमाल किया गया है। 
  • इसकी security बहुत ज्यादा high है। ये बाकी सभी messenger apps की तुलना में ज्यादा secure है।
  • इसमें channel create करने का फीचर उपलब्ध है, जिसमे अनलिमिटेड मेंबर्स ऐड किए जा सकते है।
  • टेलीग्राम ऐप में groups फीचर भी दिया गया है, जिसमे maximum number of members जोड़ने की सुविधा उपलबध है। 
  • ये ऐप बहुत ही ज्यादा stable और reliable messenger है।

Telegram App के नुकसान

टेलीग्राम ऐप इस्तेमाल करने के सिर्फ फायदे ही फायदे है, नुकसान लगभग ना के बराबर है। तो चलिए जानते है, टेलीग्राम ऐप के क्या नुकसान है।
  • इसमें multiple files को एक साथ download करने की सुविधा उपलब्ध नहीं है। 
  • टेलीग्राम के यूजर्स तो बहुत ज्यादा है, लेकिन फिर भी इनकी User Data Base दूसरे Competitors के मुकाबले कम है। 

Telegram App Download कैसे करे?

अगर आप टेलीग्राम ऐप इस्तेमाल करना चाहते है, तो पहले आपको इसका ऐप डाउनलोड करना पड़ेगा। सबसे पहले आपको ये जानना होगा कि telegram messenger app किन किन platforms के लिए उपलब्ध है। 

क्या आप जिस प्लेटफॉर्म का डिवाइस यूज कर रहे है, उसके लिए ये ऐप उपलब्ध है या नहीं? तो मैं आपको बता दूं, कि टेलीग्राम ऐप Android, Windows, iOS और Desktop के लिए उपलब्ध है। 

आप telegram app को डायरेक्ट नीचे दिए गए link पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है। 

इसके अलावा टेलीग्राम ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप अपने Android Smartphone के Play Store, Windows फोन के Apps Store या iOS के Apple Store से कर सकते हैं।

Desktop की बात करें, तो डेस्कटॉप के लिए Windows, Mac और Linux पर टेलीग्राम ऐप उपलब्ध है। इसके लिए आप telegram की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर App डाउनलोड कर सकते है। 

Telegram App का उपयोग कैसे करे?

Telegram App इस्तेमाल करना बहुत आसान है। जिस तरह से आप WhatsApp यूज़ करते है, उसी तरफ इस App को भी इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन आपको टेलीग्राम के कुछ फीचर के बारे में जानना होगा। जिसके बाद आप आसानी से टेलीग्राम एप्प यूज़ कर पायेगे।

चलिए step by step full process जानते हैं, telegram app कैसे इस्तेमाल करें।
  • सबसे पहले अपने smartphone के App Store में जाए और Telegram सर्च करें।
  • उसके बाद टेलीग्राम एप्प डाउनलोड और इनस्टॉल कर लीजिये।
  • Installation complete हो जाने के बाद, टेलीग्राम ओपन करें।
  • उसके बाद "Start Messaging" पर क्लिक करें।
  • अब अपना Country select करें, Drop Down Menu से आपको अपना Country select करना है।
  • Country select करने के बाद अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें, जिस नंबर से आप अपना टेलीग्राम काउंट क्रिएट करना चाहते हैं।
  • उसके बाद ऊपर Right Side में Tick के आइकॉन पर क्लिक करें।
  • अब इसके बाद टेलीग्राम, आपके द्वारा रजिस्टर किये गए नंबर पर एक वेरिफिकेशन कोड भेजेगा।
  • उसके बाद वेरिफिकेशन कोड स्क्रीन पर दर्ज करें और Done बटन पर क्लिक करें।
  • मोबाइल नंबर वेरीफाई हो जाने के बाद आपका टेलीग्राम अकाउंट create हो जायेगा।
  • अब आपको अपना प्रोफाइल setup करना हैं, जहाँ पर आपको अपना पूरा नाम लिखना हैं।
  • उसके बाद Done बटन पर क्लिक कर दीजिये।
  • अब आपका टेलीग्राम अकाउंट पूरी तरह से तैयार है। इसके बाद आप आसानी से इसे यूज़ कर सकते हैं।
  • अगर आप desktop से अपना टेलीग्राम अकाउंट बनाना चाहते है, तो सबसे पहले telegram की वेबसाइट पर जाए, उसके बाद अपने Operating System (OS) के अनुसार Native App डाउनलोड करें, और फिर ऊपर बताये गए सभी स्टेप्स फॉलो करें।

Telegram Channel क्या है और कैसे ज्वाइन करे?

Telegram Channel एक बहुत ही बेहतर साधन है, ज्ञान अर्जित करने का। जिस तरह से यूट्यूब में आपको अलग अलग टॉपिक पर चैनल देखने को मिल जाते है, ठीक उसी प्रकार टेलीग्राम में भी अलग अलग टॉपिक और कैटेगरीज के हिसाब से चैनल मिलते है।

टेलीग्राम चैनल के जरिए यूजर आसानी से नॉलेज प्राप्त कर सकता है। आप अपने interest के अनुसार चैनल को ज्वाइन कर के यूज टॉपिक के बार में सभी प्रकार की जानकारियां हासिल कर सकते है।

आज के समय में टेलीग्राम के चैनल फीचर के कारण इसे ज्यादातर लोग डाउनलोड करते है और इस्तेमाल करते है। इन चैनल के जरिए यूजर्स आसानी से news पढ़ सकते है, जानकारियां प्राप्त कर सकते है, कुछ नया सीख सकते है।

टेलीग्राम चैनल किसी एक टॉपिक (Niche) के अनुसार categorized होता है, जिस कारण उन्हें join करने पर आपको उसी particular topic (niche) पर ही जानकारी प्राप्त होती है। 

टेलीग्राम चैनल ज्वाइन करना बहुत आसान है। आपको बस अपने interested niche को टेलीग्राम ऐप में सर्च करना है। जिसके बाद उस niche के बहुत सारे channels रिजल्ट में show करेंगे। आप अपने अनुसार किसी भी चैनल पर क्लिक करके, चैनल को ओपन करें और Join बटन पर क्लिक करके, यूज चैनल को ज्वाइन कर सकते है। 

 Read More 

तो दोस्तों, अब आप टेलीग्राम ऐप के बारे में सब कुछ जान गए होंगे। Telegram App क्या है? इसमें अकाउंट कैसे बनाए? चैनल कैसे बनाए? इसका उपयोग कैसे करें? इत्यादि। 

उम्मीद करता हूँ कि आपको यह आर्टिकल पसंद आई होगी। और मेरे बताये गए सभी बाते आपको समझ में भी आ गयी होंगी। अगर आपके मन में अभी भी कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते है।

पोस्ट पसंद आई हो तो प्लीज इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ सोशल मीडिया में जरूर शेयर करें। इसके अलावा THG को Follow करके सभी नए पोस्ट की जानकारी लगातार प्राप्त कर सकते है। 
Thanks / धन्यवाद 

सम्बंधित पोस्ट :

Comments