ख़राब पेन ड्राइव या मेमोरी कार्ड को ठीक है - 2 मिनट में (सबसे आसान तरीका)

आज हम इस आर्टिकल में ख़राब पेन ड्राइव या मेमोरी कार्ड को ठीक करने का सबसे आसान तरीका बता रहे है। अक्सर लोग, pen ड्राइव या मेमोरी card ख़राब हो जाने के बाद यूज़ बेकार समझ कर फेक देते है। जबकि वो बेकार नहीं होती है। वो सिर्फ Corrupted हो जाती है, जिसे आसानी से Repair भी किया जा सकता है। 
how to repair corrupted pendrive or memory card
आज हम यहाँ Corrupted Pen Drive Or Memory Card को Repair कैसे करते है? इसके बारे में बहुत ही आसान तरीका बता रहे है, जिसकी मदद से आप अपने पेन drive या मेमोरी कार्ड को केवल 2 मिनट के अंदर ठीक कर पाएंगे। 

Pen Drive (पेन ड्राइव) क्या होता है?

Pendrive को USB Flash Drive या Flash Memory भी कहा जाता है। यह एक पोर्टेबल डिवाइस है, जिसका अर्थ है, कि इसे आसानी से एक स्थान से दुसरे स्थान ले जाया जा सकता है। आसान भाषा में समझे, तो पेन drive एक स्टोरेज डिवाइस होता है, जिसका इस्तमाल फाइल्स या डाक्यूमेंट्स को ट्रान्सफर करने के लिए किया जाता है। 

 Read More 

Memory Card (मेमोरी कार्ड) क्या होता है?

यह एक इलेक्ट्रॉनिक स्टोरेज डिवाइस है। जिसका इस्तमाल मोबाइल फ़ोन, डिजिटल कैमरा, म्यूजिक प्लेयर और विडियो गेम जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में किया जाता है। यह छोटे से चिप के फॉर्म में होता है। इसमें डाटा को बार बार ट्रान्सफर, कॉपी, मूव या डिलीट किया जा सकता है। 

Memory कार्ड का इस्तमाल इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में डाटा स्टोरेज करने के लिए किया जाता है। इसमें फोटोज, वीडियोस, ऑडियो, डाक्यूमेंट्स, आदि आसानी से स्टोर किया जा सकता है। इसका इस्तमाल डिजिटल कैमरा, डिजिटल कैमकॉर्डर, हैण्डहेल्ड कंप्यूटर, स्मार्टफोन, मोबाइल फ़ोन, MP3 प्लेयर, गेम कंसोल, आदि में होता है। 

पेन ड्राइव या मेमोरी कार्ड ख़राब क्यूँ होते है?

  • डाटा कॉपी, मूव या डिलीट करते समय pen ड्राइव या Memory कार्ड को Remove / Eject करना। 
  • फॉर्मेट करने के दौरान pen ड्राइव या Memory कार्ड को Remove / Eject करना। 
  • ज्यादा फॉर्मेट करने से भी यह corrupt या damage हो सकते है। 
  • बिना Manually Eject किये, pen ड्राइव या Memory कार्ड को Remove करना। 
  • PC या लैपटॉप में ज्यादा वायरस के कारण भी यह ख़राब हो सकते है। 
  • ज्यादा दबाव के कारण यह टूट सकता है। 
  • कई प्रकार के Operating System में इनको बार बार इस्तेमाल करना। 

ख़राब पेन ड्राइव या मेमोरी कार्ड को ठीक कैसे करें?

अगर पेन drive या मेमोरी card physical damage होता है, जैसे - हलकी सी crack हो जाये, तो एसी स्थिति में आप इसे ठीक नहीं कर पाएंगे। इसके अलावा अगर physical damage नहीं है, तो आप आसानी से यूज़ ठीक कर सकते है। 

ऐसे मेमोरी card या पेन drive जो कंप्यूटर में लगाने पर show नहीं करते, उन्हें रिपेयर नहीं किया जा सकता। वे पूरी तरह ख़राब और बेकार हो चुके होते है। कई बार मेमोरी card या pendrive हलके से चिटक जाते है यानी उसमे crack आ जाती है। तो उन्हें रिपेयर नहीं किया जा सकता। 

मेमोरी card या pen ड्राइव को कंप्यूटर से कनेक्ट करने पर, वो my computer में show कर रही है, मगर उसकी size नहीं दिख रहा और open भी नहीं हो रही है, तो ऐसे मेमोरी card या पेन drive को आप आसानी से रिपेयर कर सकते है। 

How to Repair Corrupted Pen Drive or Memory Card

  • सबसे पहले pendrive या memory कार्ड को अपने लैपटॉप या कंप्यूटर के साथ कनेक्ट करें। 
  • उसके बाद Run Command Window ओपन करें,  Windows Key + R  प्रेस कर के। 
  • Run Command के अन्दर आपको CMD टाइप करना है। 
  • CMD टाइप करने के बाद Enter Key प्रेस करें या OK बटन पर क्लिक करें। 
  • अब आपके स्क्रीन पर CMD Command Prompt ओपन हो जाएगी। यहाँ पर आपको कुछ कमांड्स देने है। 
  • सबसे पहले यहाँ पर आपको diskpart कमांड देना है। कमांड टाइप करने के बाद enter करें। 
how to repair corrupted pendrive
 DISKPART 
 LIST DISK 
 SELECT DISK 1 
 CLEAN 
how to repair corrupted pen drive
NOTE - यहाँ पर मैंने  SELECT DISK 1  लिखा है। आप अपने pendrive या memory कार्ड डिस्क नंबर के हिसाब से लिखेंगे। अगर आपके पेन drive के सामने Disk 2 लिखा है, तो आप  SELECT DISK 2  कमांड टाइप करें। ऊपर दिए गए स्क्रीनशॉट के अनुसार, हमारे कंप्यूटर में, Disk 1 Corrupt Pendrive है, जिसके सामने साइज़ भी 0 दिखाई दे रही है। 
  • Clean कमांड देने के बाद, आपका डिस्क क्लीन हो जायेगा। 
  • अब इसके बाद आपको आगे का कमांड देना है। 
  • डिस्क क्लीन होने के बाद उसमे पार्टीशन बनाना है। 
  • इसके लिए आपको Create Partition Primary कमांड देना होगा। 
  • आसान सब्दों में समझे तो डिस्क Clean होने के बाद आपको निचे दिए गए इन कमांड्स को एक-एक करके सीरियल से टाइप करना है। 
how to repair corrupted sd card or pendrive
 CREATE PARTITION PRIMARY 
 ACTIVE 
 SELECT PARTITION 1 
 FORMAT FS=FAT32 
how to repair corrupted sd card or pendrive
how to repair corrupted sd card or pendrive
आखरी कमांड  FORMAT FS=FAT32  देने के बाद, प्रोसेसिंग शुरू हो जाएगी। स्क्रीन पर परसेंटेज चलना शुरू हो जायेगा। अब आपको यहाँ पर 100% कम्पलीट होने तक इंतजार करना हैं। उसके बाद 100% कम्पलीट होते ही, आपका ख़राब pen ड्राइव या memory कार्ड पूरी तरह से ठीक हो जायेगा। 

अब आपको,  EXIT  टाइप करके Enter प्रेस करना है। इंटर करते ही, CMD Command Prompt बंद हो जायेगा। अब आप my computer में जाकर अपना corrupted pen ड्राइव या मेमोरी card को चेक कर सकते है। ओपन करने पर ओपन भी होगा और साइज़ भी दिखाई देगा, जो पहले दिखाई नहीं दे रहा था। 

अब आपका पेन drive पूरी तरह से ठीक हो चूका होगा। तो इस तरह से आप बड़ी ही आसानी से CMD Command Prompt के जरिये अपने ख़राब pendrive या sd card को ठीक कर सकते है। 

Corrupted Pen Drive या Memory Card को ठीक कैसे करे

तो दोस्तों, अब आप सीख गए होंगे कि ख़राब पेन ड्राइव या मेमोरी कार्ड को कैसे ठीक करते है? उम्मीद करता हूँ कि आपको हमारी ये आर्टिकल जरूर पसंद आई होगी। और हमारे द्वारा बताई गयी सभी बाते आपको समझ में भी आ गयी होंगी। अगर आपके मन में अभी भी किसी तरह का कोई सवाल है, तो आप हमसे कमेंट करके पूछ सकते है। 

कृपया अपना बहुमूल्य सुझाव (Feedback) देकर हमें ये बताने का कष्ट करें कि Tech Hindi Gyan को और भी ज्यादा बेहतर कैसे बनाया जा सकता है। आपका सुझाव इस वेबसाइट को और भी अधिक उद्देश्यपूर्ण और सफल बनाने में सहायक होंगे। 

आर्टिकल पसंद आया हो तो कृपया इस आर्टिकल को अपने सभी दोस्तों के साथ सोशल मीडिया में शेयर करें, और उनकी सहायता करें। इसके अलावा THG को Follow करके सभी नए पोस्ट की जानकारी लगातार प्राप्त कर सकते है। 
Thanks / धन्यवाद 

सम्बंधित पोस्ट :

Comments